'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र
05-Oct-2023 06:19 PM
By RITESH HUNNY
SAHARSA: बिहार में भू-माफिया का हौसला इतना बुलंद है कि वे जमीन के लिए गोलीबारी तक करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जमीन मालिक के बीच दहशत फैलाने और उनकी जमीन किसी तरह हासिल करने के लिए ये लोग ऐसा कर रहे है। ताजा मामला सहरसा जिले का है जहां जमीन को खाली कराने के लिए भू-माफिया ने दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। मामला सदर थाना क्षेत्र के अति व्यस्तम इलाका महावीर चौक का है। जहां हथियार से लैस करीब आधा दर्जन बदमाऱों ने दिनदहाड़े दस राउंड फायरिंग कर दी। इस दौरान घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी। स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। जब तक पुलिस पहुंची उससे पहले सभी मौके से फरार हो गये।
घटना के संबंध में पूरब बाजार की रहने वाली महिला अनिता टेकरीवाल ने बताया कि महावीर चौक पर उनकी जमीन है जिसपर बाउंड्री का काम चल रहा है। महिला के पति अक्सर बीमार रहते हैं, जिसका फायदा कुछ भू-माफिया उठाना चाहता है। जमीन पर कब्जा करने के लिए ये लोग दहशत फैलाने के लिए अक्सर गोलीबारी की घटना को अंजाम देता है। इसी कड़ी में भू-माफियाओं ने दिनदहाड़े उनकी जमीन पर आकर हथियार के बल पर पहले काम रुकवा दिया। उसके बाद करीब आठ-दस राउंड फायरिंग करके दहशत फैला दी।
पीड़ित महिला के अनुसार भू-माफिया द्वारा पहले इस इलाके की बिजली कटवा दी गयी थी फिर आज गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया। बिजली काट दिये जाने कारण बाउंड्री निर्माण स्थल पर लगे सीसीटीवी का फुटेज नहीं आ सका। पीड़िता का आरोप है कि इसमें शहर के बड़े भू-माफियाओं का हाथ है। जो पुलिस की सांठ-गांठ से उनकी जमीन को हड़पना चाहता है।
इससे पूर्व भी उनकी जमीन पर भू-माफियाओं ने गोलीबारी की थी लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं आज भी घटना के करीब आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक सभी अपराधी भाग चुके थे। वहीं घटना के बाबत सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में गोलीबारी की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया था, मामले की छानबीन की जा रही है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जिस तरह से अपराधियों ने बीच बाजार में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है, उससे पुलिस के कार्यशैली पर भी सवाल उठना लाजमी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच की बात कह रही है।