ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar weather: बिहार में 2 मई तक भीषण आंधी-पानी का दिखेगा प्रकोप, IMD ने जारी किया अलर्ट 'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत

बिहार में अपनी नर्स के चक्कर में पड़े डॉक्टर को गंवानी पड़ी जान: गर्लफ्रेंड के परिजनों ने गोलियों से भून डाला

बिहार में अपनी नर्स के चक्कर में पड़े डॉक्टर को गंवानी पड़ी जान: गर्लफ्रेंड के परिजनों ने गोलियों से भून डाला

20-Sep-2023 05:00 PM

By First Bihar

NALANDA: बिहार में एक डॉक्टर को अपनी नर्स से चक्कर चलाने की सजा जान देकर चुकानी पड़ी. डॉक्टर को गोलियों से भून डाला गया. मारे गये डॉक्टर के परिवार के लोग कह रहे हैं कि नर्स ने उसे बुलाकर अपने परिजनों के हाथों मरवा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


ये वाकया नालंदा में हुआ है. नालंदा के हिलसा में एक आरएमपी डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर का अपने ही नर्स के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. डॉक्टर की मां के बयान पर नर्स और उसके पिता के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. 


मारा गया डॉक्टर नवादा के कौआकोल गांव का रहने वाला निरंजन पाल था. वह नालंदा के बेन में अपना एक प्राइवेट क्लीनिक चलाता था. उसी क्लीनिक में उसने  हिलसा की एक महिला को नर्स के रूप में काम पर रखा हुआ था. स्थानीय लोग बता रहे हैं कि डॉक्टर और क्लीनिक के नर्स के बीच कई महीनों से चक्कर चल रहा था. इसी मामले में उसकी हत्या हुई है.


मारे गये डॉक्टर की मां माया देवी ने पुलिस को बताया है कि उनका बेटा एक आरएमपी डॉक्टर था. उसके साथ एक नर्स काम करती थी. सोमवार की शाम निरंजन के मोबाइल पर नर्स का कॉल आया था. इसके बाद निरंजन ने कहा कि वह हिलसा जा रहा है. सोमवार की शाम घर से निकला निरंजन वापस लौट कर नहीं आया. निरंजन की मां कह रही है कि नर्स ने उसे बुलाकर अपने पिता के हाथों हत्या करवा दिया है. 


उधर पुलिस ने निरंजन का शव बरामद कर लिया है. उसके सिर में एक और सीने में तीन गोलियां मारी गई थीं. हत्यारों ने शरीर के वैसे जगहों पर गोली मारी जिससे उसकी मौत तय हो जाये. निरंजन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने घटनास्थल से सैंपल कलेक्शन किया है ताकि आगे की जांच में सुविधा हो. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया है. नालंदा पुलिस कह रही है कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही दोषी पकड़े जायेंगे.