ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक! New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक! Bihar Land Survey: बिहार में जमीन के ‘बदलैन’ को सरकार ने दी कानूनी मान्यता, जल्द शुरू होगा सर्वे Bihar News: बिहार में इस रेलखंड पर बिछेगी 53 किलोमीटर रेलवे लाइन, सर्वे का काम हुआ पूरा Bihar Politics: ‘पूरा विश्व देख रहा भारत के 56 इंच का सीना’ ऑपरेशन सिंदूर पर बोले युवा चेतना प्रमुख रोहित सिंह Bihar Politics: पूर्णिया में होने वाली VIP की बैठक की तैयारियां तेज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की समीक्षा Bihar Politics: पूर्णिया में होने वाली VIP की बैठक की तैयारियां तेज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की समीक्षा Mock Drill: कुछ ही घंटों में बजने वाला है सायरन, मॉक ड्रिल के लिए पटना समेत बिहार के 6 जिलों में बड़ी तैयारी, जान लीजिए..

बिहार : मां-बाप को पिट रहे थे दबंग, बचाने गई बेटी तो काट डाला सिर; जानिए क्या है पूरा मामला

बिहार : मां-बाप को पिट रहे थे दबंग, बचाने गई बेटी तो काट डाला सिर; जानिए क्या है पूरा मामला

02-Dec-2023 08:35 AM

By First Bihar

MOTIHAARI : बिहार में अपराधियों और बदमाशों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर हर दिन हत्या, लूट, छिनतई और दबंगई की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मोतिहारी से निकल कर सामने आ रहा है। जहां कुछ दबंगों द्वारा जबदरस्ती एक घर में बच्चों के सामने उसके मां - बाप को पीटा जा रहा था। उसके बाद बचाने गई  बेटी का सीर काट दिया गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, मोतिहारी जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र की शम्भूचक पंचायत के वार्ड सात के दर्शन गिरी की 15 साल की पुत्री खुशबू कुमारी की जमीन विवाद में सिर काटकर हत्या कर दी गई है। खुशबू कक्षा आठ में पढ़ती थी। शुक्रवार को ईख के खेत में हुई हत्या के बाद कोहराम मचा हुआ है। पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दोनों पक्षों में एक साल से जमीन विवाद चल रहा है।


वहीं, मृतका की मां रिंकू देवी ने बताया कि वे लोग अपने खेत में ईख काट रहे थे। उसी समय गांव के तीन लोगों ने मिलकर ईख के खेत में ही उनकी बेटी की गड़ांसी से गर्दन काट कर हत्या कर दी। आरोपितों के साथ लगभग 50 अन्य लोग थे, जो वहां मौजूद हमारे पक्ष के लोगों के साथ मारपीट कर रहे थे। खुशबू की हत्या के बाद सभी फरार हो गए।


इस घटना के बाद मृतका किशोरी के पिता दर्शन गिरि के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जबकि उसकी माता रिंकू देवी इस घटना के बाद सदमे में चली गई है। बेटी के शव से लिपट दहाड़ मारकर रो रही रिंकू देवी बार-बार बेहोश हो जा रही थी। गांव के लोग उसे संभालने में जुटे थे। ग्रामीण आपस में यह चर्चा कर रहे थे कि आखिर जमीनी विवाद में इस बच्ची की क्या गलती थी जो दूसरे पक्ष ने निर्ममता पूर्वक उसकी हत्या कर दी। मृतका किशोरी शंभूचक मध्य विद्यालय में आठवीं कक्षा की छात्रा थी। मृतका खुशबू के मृदुभाषी व्यवहार की कायल उसकी सहपाठी छात्राएं भी उसकी हत्या के बाद शोक में डूबीं हैं।


उधर, इस घटना को लेकर इस संबंध में थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर आगे कार्रवाई होगी।