Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी मोतिहारी के इन सरकारी स्कूलों में 'चवन्नी' का काम नहीं और BSEIDC से करोड़ों की अवैध निकासी ! खुलासे के बाद भी भुगतान को लेकर 'पटना' भेजी जा रही सैकड़ों फाइल Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में अगले कुछ घंटे भीषण बारिश, IMD का अलर्ट जारी Bihar Politics: बिहार NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा, BJP विधायक और पूर्व JDU सांसद के समर्थक आपस में भिड़े; खूब हुई नारेबाजी
14-Oct-2023 02:54 PM
By First Bihar
GAYA : बिहार में इन दिनों नदी, पोखरा और तालाब में जल का अस्तर काफी अधिक है। हाल ही में मानसून की विदाई हुई है, इस बार अच्छी खासी बारिश भी हुई है। लिहाजा जलस्तर में इजाफा हुआ है। लेकिन, इन सबके के बीच जो सबसे बड़ी चीज़ बात है वो ये हैं कि राज्य में आए कहीं न कहीं डूबने से लोगों की मौत हो रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला गया से निकल कर सामने आ रहा है। जहां पूजा के लोटे को पकड़ने के चक्कर में दादी और पोती नदी में डूब गईं। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
दरअसल, गया में दादी और पोती की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। पूजा के लोटे को पकड़ने के चक्कर में दोनों नदी के गहरे पानी में डूब गए। एक ही परिवार की दो सदस्यों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। यह दोनों मूर्ति को विसर्जन के लिए पहुंची थीं। इसी क्रम में यह बड़ी घटना घट गई। ये घटना गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, फतेहपुर थाना अंतर्गत गोयनिया गांंव की लाल परी देवी (70 वर्ष) और सोनाली कुमारी (10 वर्ष) पैमार नदी में जिउतिया पर्व की मूर्ति को विसर्जित करने गई थी। दादी लाल परी देवी और पोती सोनाली जिउतिया पूजन की मूर्ति डूबाने के बाद नदी में स्नान किया। स्नान के बाद दादी और पोती लौटने ही वाली थी कि इसी क्रम में उनके हाथ से पूजा का लोटा छूट गया। इसके बाद दोनों दादी-पोती लोटा को पकड़ने के चक्कर में आगे बढ़ते चले गए और फिर गहरे पानी में चले गए।
वहीं ,गहरे पानी में जाते ही दोनों डूबने लगे. गांव के लोगों ने यह देखा तो बचाने के लिए दौड़े लेकिन तब तक दोनों नदी में गहरे पानी में डूब चुके थे। इसके बाद ग्रामीणों ने पानी में गोता लगाकर दोनों को ढूंढना शुरू किया। करीब एक घंटे के बाद दोनों को नदी में खोजा जा सका और फिर बाहर निकाले जाने के बाद डॉक्टर के यहां ले जाया गया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
इधर, दोनों के मृत घोषित होते ही परिजनों में चित्कार मच गया। दादी और पोती की मौत के बाद परिजन ही नहीं गांव के लोग भी सदमे में हैं। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद फतेहपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजकर छानबीन में जुट गई है। वहीं टनकुप्पा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी और पंचायत की मुखिया अनीता देवी ने भी मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया।