Bihar News: बिहार चुनाव से पहले DM-SP बढ़ गई जिम्मेदारी, हर जिले के संवेदनशील इलाकों की पहचान में जुटा प्रशासन Patna News: गांधी मैदान में रावण वध के लिए सुरक्षा टाइट, 128 सीसीटीवी और 13 वाच टावर से होगी निगरानी Bihar News: तेजस्वी यादव समेत चार नेताओं पर FIR, "माई-बहिन मान योजना" के नाम पर महिलाओं से ठगी का आरोप Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज भीषण वर्षा, IMD का अलर्ट जारी Train News: दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया तय, बुकिंग शुरू; यहां देखें पूरी जानकारी कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे पैतृक गांव महकार में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सादगी से मनाया अपना बर्थडे, हम कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम
20-Dec-2023 12:24 PM
By First Bihar
BEGUSARAI : बिहार के बेगूसराय जिले में शराब माफिया का आतंक देखने को मिला है। अवैध शराब लेकर जा रहे तस्करों ने बिहार पुलिस के एक दारोगा को कार से कुचलकर मार डाला। इस हमले में होमगार्ड का एक जवान भी घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके बाद इस घटना को लेकर बिहार की राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज हो गई है। विपक्षी दल भाजपा ने यह तक कह दिया है कि - बिहार को पकिस्तान बनाया जा रहा है। वहीं, सत्तारूढ़ दल के तरफ से जदयू ने कहा है कि- कानून को तोड़ने वाला किसी भी हाल में बच नहीं सकता है। अपराधियों के मनोबल को बढ़ने नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा राजद ने कहा है कि - नीतीश - तेजस्वी की सरकार में कानून का राज है, किसी को भी माफ़ नहीं किया जाएगा।
दरअसल, बिहार के बेगूसराय में अवैध शराब लेकर जा रहे तस्करों ने बिहार पुलिस के एक दारोगा को कार से कुचलकर मार डाला। इस हमले में होमगार्ड का एक जवान भी घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह घटना मंगलवार रात नावकोठी थाना इलाके में हुई। नावकोठी में एसआई पद पर तैनात खमास चौधरी की मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है।
इसके बाद अब इसको लेकर भाजपा के नेता ने कहा है कि - ख्वाबों के प्रधानमंत्री नीतीश कुमार जी बिहार को पाकिस्तान बनने पर तुले हुए हैं। बेगूसराय में शराब माफिया द्वारा एक पुलिस अधिकारी को कुचल दिया गया एक को घायल कर दिया गया। बिहार के हर एक कोने में पुलिस की हत्या की जा रही है। पहले नागरिक की हत्या होती थी अब पुलिस की भी हत्या हो रही है। यहां अंधेर नगरी चौपट राजा वाला हाल है। नीतीश कुमार जी इतना भी बेशर्म होना ठीक नहीं है सत्ता और कुर्सी के लिए।
इसके अलावा एक अन्य भाजपा नेता ने कहा है कि- नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव ने माफियाओं के संरक्षण को दिमाग में रखते हुए बिहार को अपराध का और माफियाओं का स्पेशल इकोनामिक जोन यानी विशेष आर्थिक क्षेत्र बना दिया है। नीतीश कुमार चाहते हैं कि माफियाओं का डर पुलिस और प्रशासन में हमेशा बना रहे। इसलिए बेगूसराय जैसी घटनाओं के रुकने का तो सवाल नहीं उठाता। नीतीश कुमार जी बेगूसराय जैसी घटना जहां पुलिस और प्रशासन के लोगों के निर्माण हत्या कर दी जाती है। ऐसी घटनाओं पर न सिर्फ चुप रहते हैं अपितु प्रशासन को भी कोई कदम उठाने से रोकते हैं।
इसके अलावा जदयू के तरफ से पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि बेगूसराय से जो घटना निकलकर सामने आ रही है वह काफी दुखद है। लेकिन बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और कोई कानून को तोड़ेगा तो उसे पर एक्शन लिया जाएगा। ड्यूटी पर तैनात दारोगा के साथ ऐसा सलूक किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधी के अपराधियों के मनोबल को बढ़ाने नहीं दिया जाएगा। नीतीश कुमार के शासन में कोई सोचेगा कि अपराध करके बच जाए तो यह संभव नहीं है।
उधर, राजद के प्रवक्ता की तरफ से यह कहा गया है कि -बेगूसराय की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार में वह बच नहीं सकता है। इस सरकार में कानून का राज है यदि कोई कानून तोड़ेगा तो उसे पर कानून का डंडा चलेगा। इस मामले में जो अपराधी है उनको ऐसी सजा मिलेगी कि दोबारा कोई भी ऐसा करने से पहले 20 बार सोचेगा। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और एक्शन भी लिया जाएगा।