ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा मधुबनी में दहेज दानवों की करतूत: दो लाख रूपये के लिए 2 बच्चों की मां की पीट-पीटकर हत्या

बिहार : बिजनेसमैन के बेटे की हत्या, अपराधियों ने गोलियों से भूना

बिहार : बिजनेसमैन के बेटे की हत्या, अपराधियों ने गोलियों से भूना

30-Nov-2021 09:46 AM

By SANT SAROJ

SUPAUL : बिहार के सुपौल जिले में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. बिज़नेसमैन के बेटे की हत्या की खबर ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. 


मामला प्रतापगंज थाना इलाके में दुअनिया नहर के पास का है. मृतक की पहचान रौशन कुमार नाम के दवा व्यवसाई के बेटे अभिषेक कुमार साह के रूप में की गई है. बताया जाता है कि अभिषेक फारबिसगंज से अपने दांत का इलाज कराकर राघोपुर लौट रहा था. इसी दौरान दुअनिया नहर के पास अपराधियों ने घेर कर उसे गोली मार दी. इसके बाद उसकी मौत हो गई. 


मिली जानकारी के अनुसार, अभिषेक कुमार साह राघोपुर में अपने पिता के साथ दवा का बिज़नेस करता था. वह पेशे से इंजीनियर भी था. इसने हरियाणा से एमटेक की डिग्री ले रखी थी. इधर मृतक के पिता रौशन कुमार ने बताया कि वह अपने गांव से बारात में भाग लेने जा रहे थे. तभी किसी अज्ञात ने उन्हें फोन कर घटना की जानकारी दी.


उन्होंने बताया कि उनका बेटा अभिषेक फारबिसगंज अपने दांत का इलाज कराने गया था. इसी दौरान वह नेपाल में मेडिकल की पढ़ाई कर रही अपनी बहन से विराटनगर में मिलकर सुपौल के राघोपुर लौट रहा था. इसी दौरान ये घटना हुई है.घटना की सूचना पाते ही प्रतापगंज पुलिस जांच मे जुट गई है.


इस मामले पर सुपौल एसपी मनोज कुमार ने कड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने तीन डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है. उन्होंने कहा कि प्रतापगंज के दुअनिया पुल NH57 की घटना रीपीट हुई है. घटना के खुलासे और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक SIT का गठन किया गया है. इस टीम में तीन सुपौल सदर, वीरपुर और त्रिवेणीगंज डीएसपी और एक इंस्पेक्टर, तीन थानाध्यक्ष और DIU की टीम शामिल है.


टीम को निर्देश है कि डॉग स्क्वायड और CCTV समेत अन्य तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए कांड का खुलासा करें और अपराधियों की गिरफ्तारी करें. आगे इस तरह की घटना के रोकथाम और आपराधिक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए NH 57 पर CIAT ट्रेंड जवानों (4) को बाइक से गश्ती के लिए आदेश दिया गया है.


आपको बता दें कि अभी हाल ही में इसी दुअनिया नहर के पास प्रतापगंज के पूर्व प्रमुख के छोटे भाई की भी गोली मार कर एक सप्ताह पहले हत्या कर दी गयी थी. जिसका अबतक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस के लाख प्रयासों के बाद भी अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है.