लुधियाना में सीतामढ़ी की बेटी की दर्दनाक मौत, शादी के दबाव में आकर केमिकल टैंक में कूदकर दी जान सीतामढ़ी में एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार चुनाव से पूर्व मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई: मुखिया पति कमरुद्दीन मियां के घर से हथियार और लग्जरी गाड़ियां बरामद Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, तीन नए थानाध्यक्षों की हुई तैनाती; दो लाइन हाजिर Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं बिहार में बकरी के लिए चली गोली, युवक की मौत, सौतेले भाई ने दिया घटना को अंजाम हम नहीं सुधरेंगे, राहुल-तेजस्वी ने खाई कसम, एक बार फिर प्रधानमंत्री और उनके माता जी का किया अपमान: नित्यानंद
16-Jun-2024 09:04 PM
By First Bihar
PATNA: गया के सर्किट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह उर्फ नीरज बबलू ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बिटिया रोहिणी आचार्य पर हमला बोला। रोहिणी आचार्य को उन्होंने प्रवासी पक्षी बताया। कहा कि वो प्रवासी पक्षी की तरह हैं।
मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव हारने के बाद सिंगापुर चली गईं हैं। वो प्रवासी पक्षी की तरह हैं। चुनाव हारने के बाद भी राजद अगर उन्हें राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रही है, तो उनसे परिवारवाद को लेकर सवाल पूछा जाना चाहिए। राजद एक परिवार की पार्टी है और यह बात बिहार की जनता भी जानती है। अब बिहार की जनता लालू परिवार के झांसे में आने वाली नहीं है। अब कभी बिहार की जनता दोबारा उन्हें सत्ता में आने नहीं देगी। यहां की जनता फिर 90 के दशक वाला गलती नहीं करेगी।
वही बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार एनडीए सरकार पर हमलावर हैं। सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव एनडीए सरकार के खिलाफ लगातार पोस्ट कर रहे हैं और बिहार सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं। यह कह रहे हैं कि NDA सरकार में अपराधी बेखौफ हैं और हर रोज बिहार हत्याओं से दहल रहा है। तेजस्वी यादव के इस बयान का जवाब बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह ने दिया है। मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव सावधान हो जाइए। जांच आपके खिलाफ चल रहा है..जिस दिन लपेटे में आइएगा..जेल जाने के लिए तैयार रहिएगा, तब पता चलेगा कि अपराध का ग्राफ क्या होता है?
मंत्री नीरज कुमार बबलू ने आगे कहा कि जो 90 के दशक में जंगलराज पैदा किये थे। उस वक्त सरकार में डिप्टी सीएम आप ही थे। 6-6 विभाग लेकर आप बैठे हुए थे। उस समय आपको अपराध नहीं दिखाई पड़ रहा था। अपराध उनकों कही नजर नहीं आ रहा था। सब जगह उनको रामराज दिख रहा था। अब जब एनडीए की सरकार में रामराज की स्थिति बनी हुई है। अपराधी फरार हो गये है। अपराधी जेल जा रहे हैं। अपराधी मारे जा रहे हैं तब उनको अपराध दिख रहा है।
उन्होंने कहा कि 90 के दशक का तेजस्वी यादव जंगलराज याद कीजिए। 17 महीने का समय आपको बिहार की सत्ता में मिला था। उस समय का रिकॉर्ड उठाकर देखिये कि 17 महीने में कितने अपराध और लूट हुए। नीतीश जी विधानसभा में कह चुके है 17 महीने में जो विभाग में लूट हुआ है उसकी जांच चल रही है। दोषी कोई भी हो वो जेल जाएगा। तेजस्वी सावधान हो जाइए जांच आपके खिलाफ चल रहा है। जिस दिन जांच के लपेटे में आई जेल जाने के लिए तैयार रहिएगा। तब आपको पता चलेगा की अपराध का ग्राफ क्या होता है?
जो 90 के दशक में जंगलराज पैदा किये थे सारे जंगलराज का उपाय होगा। एनडीए की सरकार का मतलब रामराज होता है यह मंगलराज है। छिटपूट घटना होती रहती है तो अपराधी जेल भी जाते है। पहले वाला शासन खत्म हो गया जब अपहरण होता था तब मुख्यमंत्री आवास में उसका फैसला होता था। एक करोड़ लेंगे कि डेढ़ करोड़ लेंगे इस पर बात होती थी। वो समय चला गया अब वो वक्त आने वाला नहीं है। अब कभी सरकार में जनता आपको नहीं आने देगी।
मंत्री नीरज सिंह ने तेजस्वी को दी चेतावनी, कहा..सावधान हो जाइए! जांच आपके खिलाफ चल रहा है..जिस दिन लपेटे में आइएगा..जेल जाने के लिए तैयार रहिएगा, तब पता चलेगा कि अपराध का ग्राफ क्या होता है? pic.twitter.com/sfzHH8cdTp
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) June 16, 2024