ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

सुनील मस्ताना हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने तीन अपराधियों को दबोचा

सुनील मस्ताना हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने तीन अपराधियों को दबोचा

14-Nov-2021 09:13 AM

By Ajit Kumar

JEHANABAD : जहानाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शहर के चर्चित आयुर्वेद डॉक्टर सह तांत्रिक सुनील मस्ताना  हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. तीन हत्यारों को हथियार, गोली, मोबाइल और जैकेट के साथ गिरफ्तार किया गया है.



आपको बता दें कि धनतेरस की रात नगर थाना के निजामुद्दीनपुर मोहल्ले में एक दंपति को गोली मार कर कुछ अज्ञात लोग भाग गए थे, जिसमें पति सुनील मस्ताना की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. पत्नी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसके बाद से पूरे शहर में पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो गए थे. 


घटना के 72 घंटे बीत जाने के बाद मामले का खुलासा नहीं होने के कारण जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने नगर थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया था. उसी कांड का आज जहानाबाद एसपी ने खुलासा करते हुए सुनील मस्ताना के मुख्य हत्यारे अजीत कुमार समेत दो अन्य लोगों को हत्या में शामिल हथियार दो देशी कट्टा, 5 जिन्दा कारतूस और मोबाइल के साथ काको थाना के अमथुआ गांव से गिरफ्तार कर लिया है. 



इस मामले में एसपी दीपक रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि अंधविश्वास और झाड़ फूक से प्रेरित होकर हत्यारे अजीत कुमार ने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. हत्यारे दंपति को गोली मारने के बाद बाइक से फरार हो गए थे. पुलिस ने उस बाइक को भी बरामद कर लिया है. 


एसपी ने बताया कि हत्यारा अजीत कुमार और उसकी मां आशा देवी का मृतक के परिवार से पारिवारिक संबंध था. अजीत कुमार के दिमाग में यह बात पूरी तरह से बैठ गई थी कि मृतक सुनील मस्ताना ने उसके पूरे परिवार को अपने तंत्र विद्या से इस कदर मोहित कर दिया है कि उसके घर में किसी तरह की सुख शांति अब नहीं रहती है. 



यहां तक कि उसे यह भी लग रहा था कि मृतक सुनील हत्यारा अजीत कुमार के नौकरी में भी यह बाधा डाल  रहा है. तब उसने फैसला किया कि बिना इसकी हत्या किए अब उसके घर में सुख शांति नहीं लौट सकती है. जिसके बाद उसने पूरा प्लान तैयार किया और उसकी हत्या कर दी.


इस मामले में एसपी ने बताया कि इसके लिए उन्होंने तीन स्पेशल टीम का गठन किया था. खुद वह लगातार मामले की मॉनिटरिंग कर रहे थे. तब जाकर यह सफलता मिली है. इस टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को सम्मनित करने की भी बात एसपी ने कही है.