Pahalgam Terror Attack: आतंकियों के बचाव में उतरी कांग्रेस, वाड्रा से लेकर मणिशंकर अय्यर तक, जानें किसने क्या कहा Maha Yagya: कोलकाता में 4 से 6 मई तक श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन, बड़ी संख्या में श्रद्धालु होंगे शामिल बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऐलान, 7 जिलों में जल्द बनेगा 50 बेड वाला आयुष अस्पताल: मंगल पांडेय Supaul News: यथासंभव काउंसिल ने "मां का सम्मान, वृक्ष का दान" कार्यक्रम का किया आयोजन, VIP नेता संजीव मिश्रा हुए शामिल Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल दोस्त से मिलने निकला नाबालिग छात्र 3 दिन से गायब, पटना पुलिस के हाथ अब तक खाली Bihar News: वाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर, टोल प्लाजा पर कट रहा ऑटोमेटिक ई- चालान, 1.50 लाख गाड़ियों पर 80 करोड़ का जुर्माना Bihar News: वाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर, टोल प्लाजा पर कट रहा ऑटोमेटिक ई- चालान, 1.50 लाख गाड़ियों पर 80 करोड़ का जुर्माना IPL 2025: 10 करोड़ 75 लाख में खरीदे गए ‘टी नटराजन’ को क्यों मौका नहीं दे दिल्ली की टीम? केविन पीटरसन ने कर दिया खुलासा Bihar Education News: शिक्षा विभाग के अफसर ने कम उम्र की महिला शिक्षक को गलत मंशा से किया प्रताड़ित ! DM ने बिठाई जांच...
28-Nov-2022 07:20 AM
By
PATNA: बिहार की सुशासन वाली सरकार में जेल से ही देश में सोने की लूट का सबसे बडा गैंग चलाया जा रहा है. बिहार की जेल में बंद इस गैंग के सरगना ने हजारों किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश में सोने की बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिलवा दिया. मध्यप्रदेश में 16 करोड़ से ज्यादा के सोने की लूट हो गयी. स्थानीय पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि बिहार की जेल में बंद सरगना ने इसकी सेटिंग की थी. लूट में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है जो बिहार के रहने वाले हैं. इस वारदात में शामिल सारे अपराधी बिहार के ही हैं.
बता दें कि मध्यप्रदेश के कटनी में शनिवार को मणप्पुरम गोल्ड फायनेंस ऑफिस से 16 किलो सोना और 3.50 लाख रुपए नकद की डकैती कर ली गयी थी. पुलिस ने जब छानबीन करना शुरू किया तो पता चला कि इस घटना को अंजाम देने वाला बिहार का शातिर सोना लूट गैंग है. कटनी पुलिस ने घटना को अंजाम देकर भागे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उन्हें मध्य प्रदेश के ही मंडला जिले से गिरफ्तार किया गया जिसके बाद सारा मामला सामने आ गया.
बक्सर जेल से हुई सेटिंग
पुलिस के मुताबिक कटनी के मणप्पुरम गोल्ड फायनेंस ऑफिस से 8 करोड़ से ज्यादा के सोने और कैश के लूट के वारदात की सेटिंग बिहार के बक्सर जेल से रची गयी थी. बक्सर जेल में ही देश में सोने की लूट करने वाले सबसे बड़े गिरोह का सरगना सुबोध सिंह बंद है. उसने जेल से ही लूट की साजिश रची और बिहार से अपने गुर्गों को इस घटना को अंजाम देने के लिए मध्य प्रदेश भेजा था.
300 किलो सोना लूट चुका है ये गिरोह
मध्य प्रदेश पुलिस के मुताबिक सुबोध सिंह गिरोह गोल्ड फायनेंस कंपनियों को ही निशाना बनाता है. इस गिरोह ने बिहार में ही नहीं बल्कि देश के कई शहरों में कई दर्जन वारदात किये हैं. ये गिरोह अब तक 300 किलो सोना लूट चुका है. हालांकि गिरोह के सरगना सुबोध सिंह को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में बंद कर रखा है. लेकिन जेल से ही वह सोना लूट की कई घटनाओं की सेटिंग कर चुका है. मध्य प्रदेश के कटनी में भी उसने बिहार से अपने गुर्गों की पूरी टीम भेजकर सोना लूट करवा दिया.
बिहार से गये थे 6 गुर्गे
कटनी के एसपी सुनील जैन ने बताया कि पुलिस ने सोना लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने पूरी घटना का खुलासा किया है. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि गिरोह के सभी छह सदस्य 7 नवंबर को बिहार से कटनी आए थे. लूट की घटा को अंजाम देने से पहले उन तमाम अपराधियों ने मणप्पुरम गोल्ड फायनेंस ऑफिस की लगातार रैकी की. पूरी प्लानिंग की गयी कि न सिर्फ लूट की घटना को अंजाम दिया जाये बल्कि उसके बाद सुरक्षित कैसे निकला जाये. सारी तैयारियां कर उन्होंने डकैती डाली. घटना को अंजाम देने से पहले कटनी में ही उन्होंने एक पुरानी बाइक खरीदी. किराये पर मकान लिया और कुछ दिन होटल में भी रूके.
सारे अपराधी बिहार के
कटनी पुलिस ने बताया कि लूट की घटना के बाद पड़ोसी जिलों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया था. इसके बाद निवास पुलिस ने शनिवार देर शाम बिहार के पटना के रहने वाले दो अपराधियों शुभम तिवारी और अंकुश को गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें कटनी पुलिस के हवाले किया गया तो पूछताछ की गयी. पुलिस ने इन आरोपियों की निशानदेही पर डकैती में प्रयुक्त तीन बाइक, एक कट्टा, एक कारतूस और 10 हजार रुपए बरामद किया है.
कटनी पुलिस ने बताया कि ये गैंग बेहद शातिर है. लूट के बाद अपराधियों ने पुलिस को चकमा देने दो टीमें बनाईं थी. घटना के बाद वहां पहुंची पुलिस जहां सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारियां ले रही थी उस समय वारदात कर दो सदस्य पीरबाबा बायपास की तरफ भागे और बाकी के चार लूट का सोना और नकदी लेकर बस स्टैंड चाका बायपास होते हुए सतना की तरफ निकल गए. उन लोगों ने घटना में उपयोग की गई मोटर साइकिलें कुठला में छोड़ दी थीं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अपराधियों ने अपने फरार चार साथियों के नाम बताए हैं. वे सब बिहार के रहने वाले हैं. उनमें बिहार के वैशाली का अखिलेश उर्फ विकास, पटना का अर्जुन उर्फ पियूष, बक्सर का मिथलेश उर्फ धर्मेंद्र पाल और अमित सिंह उर्फ विक्कू है. कटनी पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.