ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Assembly Election 2025: चुनाव आयोग ‘ECINET’ ऐप का जल्द करेगा शुभारंभ..इससे क्या होंगे लाभ ? जानें... Bihar Crime News: मामूली विवाद ने लिया भयानक रूप, बेख़ौफ़ अपराधियों ने घर से बुलाकर व्यवसायी को मारी गोली Bihar Mausam Update: बिहार के इन तीन जिलों में दोपहर 1.45 बजे तक आंधी-पानी-वज्रपात की चेतावनी, जारी हुआ अलर्ट Vande Bharat Train: वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रेक्शन वायर से निकली तेज चिंगारी, यात्रियों में मचा हड़कंप; दो घंटे बाद रवाना हुई ट्रेन Bihar police news: पहले थाने में महिला की नहीं सुनी गई बात, फिर दर्ज की गई गलत लोगों पर FIR! अब थानेदार पर जुर्माने की सिफारिश Panchayat Sachiv: जानता है विनोद, बिहार में कैसे बनते हैं पंचायत सचिव? यहाँ देखो सैलरी, योग्यता और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी Neeraj Kumar letter to lalu yadav: जदयू प्रवक्ता नीरज ने लिखा लालू यादव को 'गुनाहनामा', राजद शासन में दलितों के साथ हुए अन्याय गिनाए Road Accident: मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी हाईवे पर मौत का तांडव, 3 की मौत, कई घायल Mahagathbandhan CM face: क्या तेजस्वी बनेंगे महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट? आज की मीटिंग पर टिकी निगाहें! Bihar News: एक ऐसा जिला जहां पेड़-पौधों पर रखे गए हैं 20 से अधिक गाँव के नाम, लिस्ट देख आप भी कहेंगे "वाह, ये हुई न बात"

बिहार : आधी रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, फीलिंग शेयर करते हुए पकड़े गए दोनों, घरवालों ने दोनों को मार डाला

बिहार : आधी रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, फीलिंग शेयर करते हुए पकड़े गए दोनों, घरवालों ने दोनों को मार डाला

22-Aug-2021 05:14 PM

By

GOPALGANJ : बिहार के गोपालगंज जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. दरअसल अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की हत्या कर दी गई है. प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी और लड़की दोनों को जान से मार दिया है. इस घटना का खुलासा होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना गोपालगंज जिले के विशंभरपुर थाना क्षेत्र की है. यहां सिपाया खास गांव में प्रेमी जोड़े की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि प्रेमिका के घरवालों ने दोहरे हत्याकांड की इस सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया है. मामले का खुलासा होने के बाद इस वारदात की छानबीन कर रही गोपालगंज पुलिस भी काफी हैरान है. मृतक की पहचान प्रेम यादव और अंशु कुमारी के रूप में की गई है.


बताया जा रहा है कि पिछले दिनों अंशु प्रेम को फोन कर मिलने के लिए बुलाई थी. अंशु की बात मानकर प्रेम उससे मिलने सिपाया खास गांव पहुंच गया. दोनों एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे. एक दूसरे से अपनी फीलिंग शेयर कर रहे थे. इस दौरान अंशु के पापा उमेश यादव और चाचा ने दोनों को एक साथ देख लिया. जैसे ही उनकी नजर पड़ी, दोनों आगबबूला हो गया. गुस्से में उन्होंने प्रेम यादव को बेरहमी से पीटा और फिर उसका सिर धड़ से अलगा कर दिया. हत्या के चार दिन बाद प्रेम की लाश पुलिस को मटिहनिया गांव के पास मिली.


इस घटना के बाद पुलिस ने प्रेम की प्रेमिका अंशु कुमारी की खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन अंशु का कोई पता नहीं चला. इसपर पुलिस को शंका हुई. तब अंशु  के पिता उमेश यादव, चाचा रामजीत यादव और उसके एक सहयोगी अमर पटेल को पुलिस ने पकड़ा. सख्‍ती से जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना गुनाह कुबूल किया और बताया कि प्रेम के साथ-साथ उन्होंने अंशु को भी मार डाला है.


उन्होंने बताया कि वे लोग अंशु को जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया घाट पुल पर ले गए और वहां पर उन्होंने अंशु को गंडक नदी में धकेल दिया. जिसके कारण अंशु उफनाई गंडक में समा गई. पुलिस को जानकारी मिली है कि अंशु और प्रेम दोनों काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में थे. दोनों एक दूसरे को काफी चाहते थे लेकिन इनकी मोहब्बत लड़की के घरवालों को नागवार गुजरी और उन्होंने दोनों की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी.


इस घटना के बाबत गोपालगंज जिले के सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि रूपछाप गांव निवासी प्रेम यादव की हत्या के मामले में पूर्व से तीनों आरोपित नामजद अभियुक्त थे. साथ ही अब अंशू कुमारी की हत्या करने का नया मामला भी सामने आ गया है. पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका की हत्या करने के मामले में तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.