Bihar News: बिहार में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा Bihar Politics: ‘चोर आज चोरी के खिलाफ बोल रहा’ गिरिराज सिंह का तेजस्वी पर तीखा हमला BIHAR NEWS : “सनातन जोड़ो यात्रा” के तीसरे चरण का भव्य आयोजन, राजकुमार चौबे बोले - अयोध्या और काशी से भी अधिक विकसित होगा बक्सर Bihar Rail Project Approval: पूर्व मध्य रेलवे की 12 परियोजनाओं के फाइनल लोकेशन सर्वे को मिली मंजूरी, खर्च होंगे इतने करोड़ Bihar Rail Project Approval: पूर्व मध्य रेलवे की 12 परियोजनाओं के फाइनल लोकेशन सर्वे को मिली मंजूरी, खर्च होंगे इतने करोड़ Bihar Politics : नहीं गिरफ्तार हुए जीवेश मिश्रा तो दरभंगा में होगा चक्का जाम, बोले तेजस्वी यादव –मोदी के मंत्री खुद दे रहे मां -बहनों को गाली Naxal Encounter: एक करोड़ के इमानी प्रवेश दा समेत तीन नक्सली ढेर, मौके से तीन AK-47 बरामद; झारखंड पुलिस का ऑपरेशन शिक्षा विभाग में कलंक कथा : भ्रष्टाचार की जांच पर 'मौन' के क्या हैं मायने ? मोतिहारी के इस प्रखंड के 29 विद्याालयों में लगभग 5-5 लाख का फर्जी बिल..1.5 करोड़ की निकासी ! एक-एक स्कूलों की लिस्ट देखें.. Bihar News: दो सगी बहनों की ट्रेन से कटकर मौत, बिहार में कैसे हुआ दर्दनाक हादसा? Bihar News: दो सगी बहनों की ट्रेन से कटकर मौत, बिहार में कैसे हुआ दर्दनाक हादसा?
05-May-2023 12:42 PM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI: बिहार के बेगुसराय से खबर रही है जहां नदी में नहाने गए पांच बच्चे डूब गए। यह घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के आहोक गंडक नदी की है। डूबने वालों में दो मुंगेर, दो बेगूसराय और एक मधेपुरा के हैं बच्चे। वही इस घटना की सूचना मिलने के बाद साहेबपुर कमाल थाना पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी है। सभी बच्चे आहोक गांव में एक शादी समारोह में आए थे जहां से नदी में स्नान के लिए गए थे। फिलहाल SDRF की टीम तलाश कर रही है।
बता दें बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान पांच युवक गहरे पानी मे चले जाने से डूब गए। इस घटना के करीब दो घंटे बाद एक युवक कुलदीप कुमार का शव स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से बरामद किया जा सका है। डूबे हुए सभी युवकों की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहोक गांव निवासी सुबोध सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार ( 18 ), कमलेश कुमार सिंह के पुत्र कुलदीप कुमार ( 17 ), मधेपुरा निवासी अशोक कुमार के पुत्र आकाश कुमार उर्फ ऋषभ कुमार ( 19 ) , शास्त्री नगर मुंगेर निवासी संजीव राय के पुत्र प्रिंस कुमार (17 ) एवं अजीत कुमार के पुत्र उत्कर्ष कुमार(17) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार विष्णुपुर आहोक निवासी दिनेश सिंह चंद्रवंशी के पुत्री की शादी शुक्रवार की रात को होनी थी। इस शादी समारोह में शामिल होने के लिए रिश्तेदार आए हुए थे।
शुक्रवार की सुबह के वक्त पांचों युवकों ने एकसाथ अहोक घाट पर बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने का प्लान बनाया। इसके बाद सभी एक साथ बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने गए। इसी क्रम में स्नान करने के दौरान एक युवक का पैर फिसला, जिसे बचाने के चक्कर में एक-एक कर पांचों युवक गहरे पानी में चले गए । घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने पांचों युवक को डूबता देख कर शोर मचाया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों और ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से खोजबीन शुरू की गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही बलिया अनुमंडल प्रशासन, साहेबपुर कमाल प्रखंड एवं स्थानीय थाना की टीम मौके पर पहुंची है। एसडीआरएफ की टीम को बुलाया जा रहा है। फिलहाल नदी में बांकी 4 युवकों की तलाश कर रही। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है और शादी की खुशी मातम में बदल गई है। बता दें कि 9 युवक एक साथ नहाने गए थे। जिसमें 5 युवक डूब गया था