Builder Arrest: पटना का कुख्यात-फॉड बिल्डर...टॉप-10 की लिस्ट में शामिल बिल्डर को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार, दर्ज हैं 25 केस Bihar Crime News: बिहार में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गंदा खेल, डेढ़ दर्जन लड़कियों के साथ कई लड़कों को पुलिस ने पकड़ा छातापुर में पैनोरमा ग्रुप का नया प्रोजेक्ट, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 'बंधन पैनोरमा होटल' का भूमि पूजन Success Story: इंजीनियर का बेटा बना IAS अधिकारी, दो बार असफलता के बाद भी नहीं टूटे हौसले, तीसरी बार UPSC में मिली सफलता Bihar News: निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर राजस्व कर्मचारी, 7 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया Bihar Crime News: ई-रिक्शा चालक की हत्या से हड़कंप, जांच के बाद हैरान रह गई पुलिस Bihar Education News: शिक्षकों के वेतन को लेकर शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ ने क्या कहा ? चिट्ठी पढ़वाने लगे..... Caste census: जिस जातिगत जनगणना का पंडित नेहरू और राजीव गाँधी ने किया था विरोध, अब राहुल क्यों दे रहे हैं जाति पर ज़ोर? Bihar Mausam Update: अभी-अभी बिहार के इन चार जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट, वज्रपात, हवा के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना, कौन-कौन जिले हैं शामिल... West Bengal: शौचालय की दीवार पर चिपका दिया पाकिस्तानी झंडा, गिरफ्तार कर ले गई पुलिस
15-Sep-2021 03:33 PM
By Prashant
DARBHANGA : बिहार में कानून व्यवस्था के लाख दावे के बीच जमीनी हकीकत यह है कि पुलिस का इकबाल अपराधियों पर से खत्म हो चुका है. आलम यह है कि चोरों के निशाने पर अब वीवीआइपी लोग ज्यादा हैं. ताजा मामला दरभंगा से सामने आया है. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा के मकान में चोरी की वारदात हुई है. चोरों ने मदन मोहन झा के किरदार के घर सफाई कर डाली है. लगभग 10 लाख के गहने और कैश चोर ले उड़े हैं.
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा के लक्ष्मीसागर स्थित आवास से मंगलवार की रात चोरों ने करीब 10 लाख रुपये के जेवर और नगद की चोरी कर ली. ये चोरी किराएदार शंभू झा के घर से हुई. किरायेदार घर में ताला बंद कर अपने चाचा के श्राद्ध कर्म में शामिल होने गांव गए थे. रात में सुनसान घर में चोरों ने हाथ साफ कर लिया.
किरायेदार शंभू झा ने बताया कि वे घर में ताला बंद कर अपने दिवंगत चाचा के श्राद्ध कर्म में शामिल होने गांव गए थे. तभी चोरों ने घर का ताला तोड़ दिया और सोने-चांदी, हीरे के जेवर और कपड़े समेत करीब 1 लाख नगद चुरा लिए. उन्होंने कहा कि ये सारा सामान उनकी बहू और बेटी का था.
आज सुबह जब वे घर पर आए तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है. कमरे में जब उन्होंने अलमारी और सेफ़ को चेक किया तो वहां से गहने और नगद रुपए गायब थे. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब है और कोलकाता में उनका इलाज चल रहा है. इसकी वजह से पूरे मकान में वे अकेले ही रह रहे थे. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय थाना पुलिस को सूचना दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गौरतलब है कि बिहार में कथित सुशासन की डुगडुगी बजा रही नीतीश सरकार में विधायक का घर भी सुरक्षित नहीं है. यहां बेखौफ बदमाश सत्ता और विपक्ष में बैठे विधायकों के घर हाथ साफ़ कर रहे हैं. सत्ताधारी पार्टी जदयू की विधायक शालिनी मिश्रा, मुख्य विपक्षी दल आरजेडी की विधायक विभा देवी और औरंगाबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह के घर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के घर को निशाना बनाया है. लगातार VVIP के घरों मव हुई चोरी की ये घटनाएं साफतौर पर पुलिस की कार्रवाई की पोल खोल रही है.