Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल
23-Nov-2024 09:19 AM
By First Bihar
PATNA: बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज पर भी लोगों की पैनी नजर है। ऐसा माना जा रहा है कि सत्ताधारी दल और विपक्षी दल के लिए यह सत्ता का सेमीफाइनल है हालांकि चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर के लिए यह उपचुनाव किसी बड़ी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। चार सीटों पर चुनाव के नतीजे बताएंगे कि वह पास होते हैं या उनके दावे हवा-हवाई साबित होते हैं।
दरअसल, देश के राजनीतिक दलों के लिए चुनावी रणनीति तय करने वाले प्रशांत किशोर ने एक साल तक बिहार के पंचायतों और गांवों की खाक छानते रहे। लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी बनाने का एलान किया और उनकी जन सुराज पदयात्रा जन सुराज पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई। प्रशांत किशोर ने इस दौरान बिहार के लोगों को विकास का आईना दिखाया और सत्ताधारी जेडीयू, बीजेपी के साथ साथ विपक्षी दल आरजेडी और कांग्रेस के खिलाफ लोगों को गोलबंद करते रहे।
इसी बीच लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुईं बिहार विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो गई। ऐसे तो जन सुराज पार्टी को 2025 के विधानसभा चुनाव मे मैदान में उतरना था लेकिन फाइनल में खेलने के बजाए सेमीफाइनल में ही पीके मैदान में उतर गए। पक्ष और विपक्ष के बीच पैठ बनाने के लिए प्रशांत किशोर ने बिहार उपचुनाव में चारों सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज सीट के लिए उम्मीदवार भी उतार दिए।
चार सीटों पर उम्मीदवार उतारने के बाद प्रशांत किशोर ने उनकी जीत के लिए खूब पसीना बहाया और नीतीश- बीजेपी और लालू- तेजस्वी के खिलाफ लोगों को गोलबंद करने के लिए धुआंधार चुनाव प्रचार किया। चार सीटों पर महागठबंधन में शामिल आरजेडी तीन सीटों पर जबकि एक सीट पर माले चुनाव लड़ रहा है। वहीं एनडीए की बात करें तो दो सीटों पर बीजेपी, एक पर जेडीयू और एक सीट पर जीतनराम मांझी की पार्टी हम चुनाव लड़ रही है। इनके बीच प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज पैठ बनाने की कोशिश में है। ऐसे में यह उपचुनाव प्रशांत किशोर के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है।