'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र
08-Feb-2022 01:50 PM
By
BEGUSARAI : बड़ी खबर बेगूसराय से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को गोली मार दी। गोली लगने से एक व्यक्ति की जहां मौके पर ही मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल दो लोगों का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र स्थित वृंदावन गांव की है। मंगलवार की सुबह हुई इस वारदात के बाद इलाके के लोगों में खौफ का माहौल है।
बताया जा रहा है कि अपराधियों की गोली का शिकार हुए 45 वर्षीय रंजीत सिंह उर्फ हीरा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अपराधियों ने सिर में दो गोलियां दागने के बाद उनके चेहरे को क्षत-विक्षत कर दिया। इस दौरान पिता को बचाने पहुंचे बेटे और बेटी को भी गोली मारकर घायल कर दिया। आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक मृतक रंजीत सिंह मंगलवार सुबह अपने घर में बैठे थे। इसी दौरान अचानक 12 से अधिक अपराधी घर में ही चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र का दरवाजा तोड़कर घर में घुस गये और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। फायरिंग होता देख रंजीत सिंह वहां से भागकर शौचालय में जाकर छिप गए। लेकिन अपराधी वहां भी पहुंच गए और उनके सिर में दो गोलियां दाग दी। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद अपराधियों ने सिर और चेहरे को रॉड से मारकर क्षत-विक्षत कर दिया। इस दौरान रंजीत को बचाने पहुंचे उनके बेटे आनंद तथा बेटी अंजलि को भी अपराधियों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गये। मृतक के बेटे और बेटी का इलाज बेगूसराय में चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे डीएसपी चंदन कुमार ने लोगों से घटना की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में मनोज सिंह को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार मनोज सिंह से कड़ी पूछताछ मे जुटी है।
बताते चले कि बीते सोमवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान समस्तीपुर के विभूतिपुर में छात्र परीक्षित कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार युवकों में एक मटिहानी और दूसरा वृंदावन का रहनेवाला भोला कुमार था। उक्त भोला कुमार मृतक रंजीत सिंह उर्फ भोला सिंह का भतीजा बताया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि समस्तीपुर में छात्र की हत्या के प्रतिशोध में वारदात को अंजाम दिया गया है।