ब्रेकिंग न्यूज़

MADHUBANI: मधुबनी में प्रेम विवाह बना जानलेवा, लड़की के परिवार ने लड़के के पिता की कर दी हत्या BIHAR: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, 13 साल का बच्चे और वेटर को लगी गोली SAHARSA: नाला निर्माण के विवाद को लेकर बाप-बेटे की पिटाई, इलाज के दौरान युवक की मौत BIHAR: हाजीपुर सदर अस्पताल से 2 साल का बच्चा गायब, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस BIHAR: बसंतपुर गांव में शोक की लहर, ट्रेन हादसे में 22 वर्षीय गुड्डू सिंह की मौत Air Marshal AK Bharti: कौन हैं एयर मार्शल एके भारती, जिन्होंने पाकिस्तान को सुनाई रामचरित मानस की चौपाई? जानिए.. Bihar News: स्टेज शो के दौरान माही-मनीषा के साथ मारपीट, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट Bihar News: स्टेज शो के दौरान माही-मनीषा के साथ मारपीट, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट Life Style: अच्छे काम पर जाते वक्त क्यों खिलाया जाता है दही-चीनी? धार्मिक ही नहीं वैज्ञानिक वजह भी जान लीजिए.. Bihar News: निगरानी ने सार्वजनिक की बिहार के दागी अफसरों की जानकारी, सरकार को भेजी रिपोर्ट

बिहार : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, पुल पार करने के दौरान हुआ हादसा

बिहार : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, पुल पार करने के दौरान हुआ हादसा

14-Sep-2023 10:59 AM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजहों से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जमुई से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। 


मिली जानकारी के मुताबिक, जमुई - मलयपुर मुख्य मार्ग के मलयपुर थाना क्षेत्र के आंजन पूल के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मलयपुर थाना की पुलिस और परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक व्यक्ति की पहचान रणजीत सिंह 53 वर्ष पिता नंदन सिंह मलयपुर थाना क्षेत्र के मालिया टोला के रूप में हुई है।


जानकारी के अनुसार, मृतक व्यक्ति अंजान नदी पुल पार कर रहा था। तभी एक तेज गति से अज्ञात वाहन ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद इस घटना की सूचना राहगीरों के द्वारा मलयपुर थाना अध्यक्ष को दिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर एसआई मो सरफुद्दीन पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों के सहयोग से  गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया। 


उधर, इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार होने के कारण घर से निकलकर इधर-उधर घूमने चले जाते थे। इसी दौरान आजन नदी पुल पर करने के दौरान एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गई और इलाज के दौरान सदर अस्पताल में उनकी मौत हो गई।


मानसिक रूप से बीमार होने के कारण मृतक व्यक्ति ने शादी नहीं की थी। उनके भरण पोषण उनके भाइयों के द्वारा किया जाता था।इस घटना के बारे में मलयपुर थाना अध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि आजन पुल पर एक अज्ञात वाहन थे टक्कर हो जाने के कारण उनकी मौत हो गई है। पुलिस मृतक व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया और इस घटना की छानबीन कर रही है।