ब्रेकिंग न्यूज़

PM Modi Bihar Visit : पूर्णिया एयरपोर्ट का PM मोदी ने किया उद्घाटन, बिहार को मिली बड़ी सौगात Bihar News: बिहार की JDU नेता ने RJD विधायक के खिलाफ दर्ज कराया केस, लगाए यह गंभीर आरोप Bihar News: बिहार की JDU नेता ने RJD विधायक के खिलाफ दर्ज कराया केस, लगाए यह गंभीर आरोप BSEB STET : बिहार STET को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, अब इस दिन से भरें फॉर्म; देखें रिवाइज्ड शेड्यूल Bihar News: घर के नीचे खड़ी स्कॉर्पियो में अचानक लगी आग, बुरी तरह झुलसे बिहार के यह बड़े अधिकारी BIHAR NEWS : सहरसा में स्कॉर्पियो में भीषण आग, जिला पशुपालन पदाधिकारी बुरी तरह झुलसे Bihar News: बिहार के 25 हजार मध्य विद्यालय बनेंगे डिजिटल, खर्च होंगे ₹2,621 करोड़ Police Transfer Posting: बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला, 155 दारोगा का हुआ ट्रांसफर Police Transfer Posting: बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला, 155 दारोगा का हुआ ट्रांसफर Bihar News: करनी का फल...पथ निर्माण विभाग ने इस कंपनी को 10 सालो के लिए किया ब्लैकलिस्टेड, वजह जानें....

भोजपुर के कुख्यात अपराधी को अरवल पुलिस ने थाने में छोड़ा, ASP ने थाना प्रभारी के खिलाफ स्टेशन डायरी में की एंट्री

भोजपुर के कुख्यात अपराधी को अरवल पुलिस ने थाने में छोड़ा, ASP ने थाना प्रभारी के खिलाफ स्टेशन डायरी में की एंट्री

20-Nov-2022 03:06 PM

By

ARWAL : बिहार पुलिस हर वक्त अपने किसी ने किसी कारनामे को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती है। कभी अपराधियों पर भारी पड़ने वाली बिहार पुलिस पर अब अपराधी ही भारी पड़ रहे हैं। इसका एक उदाहरण भोजपुर और अरवल पुलिस के बीच का यह मामला है। भोजपुर की पुलिस एक वांटेड को खोजते हुए थक रही है। उस वांटेड को अरवल पुलिस ने पकड़ा, लेकिन थाने से ही छोड़ दिया। 


दरअसल, भोजपुर की कुख्यात अपराधी अंकित पांडेय को अरवल पुलिस द्वारा थाने से छोड़े जाने का बड़ा मामला सामने आया है। वह मूल रूप से कोईलवर थाना के पचरूखिया कला गांव का निवासी है। यह पहले से कमालुचक दोहरे हत्याकांड में वांटेड है। उस पर करीब 19 से अधिक अवैध बालू खनन व आपराधिक मामले दर्ज हैं। लेकिन, इसके बाबजूद अरवल पुलिस ने उसे छोड़ दिया। जिसके बाद अब थाना प्रभारी के खिलाफ एएसपी ने स्टेशन डायरी में  एंट्री की है। इसकी सूचना पुलिस मुख्यालय को दे दी है। इधर, मामले के तूल पकड़ने पर अरवल पुलिस अंकित की गिरफ्तारी के लिए भोजपुरी में छापेमारी शुरू कर दी है। लेकिन, अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। 


बताया जा रहा है, यह मामला पूरा अरवल थाना से जुड़ा है। पुलिस सूत्रों से माने तो 16 नवंबर को वाहन चेकिंग के दौरान अरवल पुलिस ने 3 लोगों को बिना नंबर के मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा। पुलिस ने जब इसकी जांच शुरू की तो पता चला कि मोटरसाइकिल चोरी की है इस पर सवार तीन में से एक  कुख्यात अपराधी अंकित है। 


बता दें कि,अंकित बालू माफिया सत्येंद्र पांडे का बेटा है, जिसकी तलाश भोजपुरी पुलिस तलाश कर रही है। बहरहाल बाप- बेटा दोनों फरार है। अरवल पुलिस के खिलाफ भोजपुर पुलिस ने पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी है। इधर इसकी सूचना मिलने के बाद अरवल पुलिस अब उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है अरवल एसपी ने कहा कि हमारी पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। यह पूछने पर जिस पदाधिकारी से इस प्रकार की गलती हुई है क्या उसके खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे अरवाल एसपी ने इस पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। 


सूत्रों का कहना है कि, जब इसकी सूचना एएसपी रौशन कुमार को मिली तो उन्होंने तत्काल अरवलथाना पहुंचकर प्रभारी थाना प्रभारी अर्जुन प्रसाद के खिलाफ स्टेशन डायरी में एंट्री कर दी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अंकित के पास कोई मूल्यांकन सामग्री भी अरवल पुलिस ने जप्त किया था, लेकिन अरवल पुलिस ने उसकी एंट्री नहीं कि है।