'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र
13-Aug-2023 03:19 PM
By First Bihar
CHAPRA: बिहार में 7 साल से पूर्ण शराबबंदी लागू है लेकिन शराब तस्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। शराब के अवैध कारोबार के लिए तस्कर रोज नए-नए तिकड़म आजमाते हैं। कभी वाहनों में तहखाना बनाते है तो कभी एम्बुलेंस में छिपाकर शराब की तस्करी करते हैं। इसके पीछे की वजह शराब से मोटी कमाई का होना बताया जा रहा है। इस बार छपरा में शराब तस्करों ने बच्चों के खिलौनों को भी नहीं छोड़ा है।
बच्चों के टेडी बियर से अंग्रेजी शराब की ट्रेटा पैक और केन बियर बरामद किया गया है। बच्चों के खेलने वाले खिलौने से शराब मिलने से पुलिस भी हैरान रह गयी। पुलिस वाले भी सोचने लगे कि शराब जो ना कराये। लेकिन हम भी इन्हें पकड़ने के लिए तैयार बैठे है। ये डाल-डाल चलेंगे तो हम पात-पात चलेंगे। पुलिस की नजर से शराब तस्कर नहीं बच सकते। बताया जाता है कि टेडी बियर में शराब छिपाकर बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से छपरा ऑटो से लाया जा रहा था। टेम्पू में चाचा और भतीजा बैठा हुआ है। 5 साल के भतीजे के हाथ में टेडी बियर था। उत्पाद विभाग की नजर टेडी बियर पर गयी। पुलिस ने जब उसे उठाया तो हैरान रह गयी। अमूमन टेडी बियर हल्का होता है इसमें वजन नहीं होती लेकिन बच्चे के पास जो टेडी बियर है उसका वजन इतना था कि उठाने से भी नहीं उठ रहा था। पुलिस को शक हो गया कि इसमें कोई सामान रखा हुआ है।
पुलिस ने स्कैनर से जब इसकी जांच की तो टेडी बियर के अंदर से अंग्रेजी शराब की 21 टेट्रा पैक और 12 केन बियर बरामद हुआ। पुलिस ने बच्चे के चाचा को गिरफ्तार कर लिया। फिर बच्चे के पिता को बुलाया गया। जिसके बाद बच्चे को उनके हवाले किया गया। बताया जाता है कि बच्चे का चाचा पहले भी शराब की तस्करी में जेल जा चुका है। शराब में कमाई अधिक होने की वजह से वह जेल से छूटने के बाद फिर शराब तस्करी में लगा हुआ था। शराब की तस्करी के लिए वह कई हथकंडे अपनाता था। इस बार तो उसने भतीजे के टेडी बियर को ही शराब का ठिकाना बना दिया था लेकिन पुलिस से वह बच नहीं सका। पुलिस ने स्कैनर के माध्यम से टेडी बियर से शराब और बियर बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस उत्तर प्रदेश के बलिया से आने वाली सभी वाहनों की जांच में जुटी है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर चेक पोस्ट पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है और इस दौरान शराब तस्कर पकड़े जा रहे हैं।