PATNA METRO : पटना मेट्रो अपडेट: मात्र 20 मिनट में पूरी होगी आपकी यात्रा, जानिए टाइमिंग और किराया Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार
27-Jul-2023 03:35 PM
By First Bihar
DESK : दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। यह मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में भारतीय टाइमिंग के अनुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। इंडियन टीम लगातार 13वीं बार वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने का मौका होगा। टीम ने साल 2006 में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीत सकी थी। इस सीरीज के बाद टीम ने 6 बार अपने घर और 6 बार भारत में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाई है। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के पास इस सीरीज में बड़े कीर्तिमान हासिल करने का शानदार मौका है।
दरअसल, रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने से 175 रन दूर हैं। रोहित शर्मा 10,000 रन पूरे करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बनेंगे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 243 वनडे में 48.63 की औसत से 9825 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक और 48 अर्धशतक शामिल हैं। इसके आलावा भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास वनडे क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करने का शानदार मौका है। कोहली को 13 हजारी बनने के लिए 102 रन की दरकार है। रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली ने 274 वनडे में 57.32 की औसत से 12,898 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 46 शतक और 65 अर्धशतक ठोके हैं।
वहीं, मैच में मुख्य रूप से कुलदीप यादव, उमरान मलिक, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के लिए यह मैच काफी अहम होने वाला है। इस मैच में इन प्लेयर को अपना हरहाल में अपना अच्छा देना होगा ताकि उनका सलेक्शन वर्ल्ड कप के लिए तय हो सके। भारत के इन युवा स्टार प्लेयर को यह मैच बहुत बड़ा मौका बताया जा रहा है।
टीम इंडिया इस वनडे सीरीम में अपनी ताकत को आजमाना चाहेगी। भारतीय टीम वर्ल्ड कप की दावेदारी ठोक रहे नए खिलाड़ियों को भी आजमाना चाहेगी। वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की बेस्ट 11 की तलाश भी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से शुरू हो जाएगी। इस सीरीज के बाद काफी कुछ साफ हो जाएगा कि वनडे वर्ल्ड कप में किन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका मिलेगा।
भारत और वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्य कुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़े, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, अल्ज़ारी जोसेफ, केविन सिंक्लेयर, गुडाकेश मोटी, ओशाने थॉमस