ब्रेकिंग न्यूज़

'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र

बाप घर पर आराम फरमाता और बेटा कर रहा था उसके बदले ड्यूटी, सोशल मीडिया पर वर्दी वाला फोटो डालते ही खुल गया राज

बाप घर पर आराम फरमाता और बेटा कर रहा था उसके बदले ड्यूटी, सोशल मीडिया पर वर्दी वाला फोटो डालते ही खुल गया राज

17-Aug-2023 06:07 PM

By First Bihar

SAMASTIPUR: बाप घर में आराम फरमा रहा था और उनकी वर्दी पहनकर बेटा उसके बदले ड्यूटी कर रहा था। बिहार के समस्तीपुर में यह अजीबोगरीब मामला सामने आया है। आश्चर्य की बात यह है कि पुलिस के पदाधिकारियों और अधिकारियों को इस बात की जानकारी तक नहीं हुई। युवक वर्दी पहनकर थाने में मौजूद रहता था लेकिन पुलिस कर्मियों को भी इसकी भनक नहीं लगी। लेकिन युवक की एक कमजोरी थी कि वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता था। आए दिन फोटोग्राफ्स और वीडियो वो सोशल मीडिया पर अपलोड किया करता था। लेकिन इस बार फोटो डालना उसे भारी पड़ गया। उसकी सच्चाई सबके सामने आ गयी।  


करीब सालभर से तो वो किसी की नजर में नहीं आया लेकिन इस बार पुलिस की वर्दी में फोटो फुसबुक पर डालते ही इस ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट हुआ। युवक हर दिन अपना वाट्सएप और फेसबुक स्टेटस भी बदलता था। इस बार भी उसने वर्दी वाली फोटो लगा दी। जिसके बाद सोशल मीडिया फ्रेंड के बीच इस बात की चर्चा होने लगी की संजीत को पुलिस की नौकरी कब लगी? लोगों को कुछ दाल में काला नजर आया। इनमें से किसी को इस बात का पता लग गया कि संजीत को पुलिस में नौकरी नहीं लगी है बल्कि अपने पिता के बदले उनकी वर्दी पहनकर वह ड्यूटी करता है। फिर क्या था किसी ने इसकी सूचना दलसिंहसराय डीएसपी को दे दी। मामला सामने आने के बाद डीएसपी ने इसकी जांच के आदेश दिये। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। 


मामला मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के चौकीदार जीवछ पासवान से जुड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार जीवछ पासवान के बदले उनका बेटा संजीत पासवान पिता की वर्दी पहनकर करीब एक साल से ड्यूटी कर रहा था। जबकि पिता जीवछ पासवान घर पर आराम फरमाते थे। संजीत पुलिस की वर्दी में अपने पिता के काम को बखुबी निभा रहा था लेकिन ना तो किसी पुलिस वाले को इस बात का पता चला और ना ही पदाधिकारियों को ही इसकी भनक लगी। संजीत की हिम्मत देखिये वह वर्दी पहनकर अधिकारियों के बीच ही रहता था। कही छापेमारी करनी हो तो संजीत पुलिस कर्मियों के साथ जाता था। 


कोई गोपनीय लेटर कही पहुंचाना हो तो वहीं जाता था। किसी को उस पर शक नहीं होता था। कुछ लोगों का कहना है कि संजीत पुलिस कर्मियों के बीच बिचौलिये की भूमिका निभाता था। इसी के माध्यम से पुलिस पदाधिकारी अपनी जेब गर्म करते थे। फिलहाल यह जांच का विषय है। दलसिंहसराय डीएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिये है। अब देखना होगा कि पुलिस कब तक इस मामले का खुलासा कर पाती है।