Bihar Crime News: बेख़ौफ़ अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को बनाया अपना शिकार, तलाश में पुलिस लगातार कर रही छापेमारी PATNA: 3 दिन से गायब महिला की लाश झाड़ियों से बरामद, गले पर गहरे निशान से हत्या की आशंका Bihar Farmers: बिहार के इस जिले में कद्दू बेचकर मालामाल हो रहे किसान, यह तरीका अपनाकर दुगनी कर रहे कमाई जमुई और लखीसराय का कुख्यात अपराधी मुन्ना यादव गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस को थी तलाश नवादा में बस और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, फुफेरा भाई घायल, नानी के घर जा रहे थे दोनों Caste Census: देश भर होगी जातीय जनगणना, सुपर कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला Pahalgam Terror Attack: “सरकार हमें विश्वास में लेकर आगे की योजना बताए”, कांग्रेस के जयराम रमेश के बयान पर लोगों ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं IPS Deven Bharti: कौन हैं देवेन भारती? फडणवीस ने बनाया मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर, बिहार के इस जिले से रखते हैं ताल्लुक Bihar News: बिहार के इस जिले में जमीन के नीचे से प्रकट हुए भगवान विष्णु और बुद्ध, दर्शन के लिए जमा हुई भारी भीड़ Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लिंक हाईवे का निर्माण तेज, इस महीने तक NH-922 से जुड़ जाएगा बक्सर; जाम से मिलेगी रहत
08-Jul-2023 08:26 PM
By First Bihar
DARBHANGA: दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में किराये का मकान लेकर एक पति अपनी पत्नी औऱ बच्चों के बेहतर भविष्य और पढ़ाई लिखाई के लिए गांव छोड़कर पत्नी और बच्चों को लेकर शहर आया था। लेकिन होनी में कुछ और ही लिखा हुआ था। जिस पत्नी के लिए ये सब किया वो बेवफा निकल गयी। वो अपने पति को छोड़कर दूसरे लड़के के साथ बच्चों को लेकर फरार हो गयी। जिस लड़के के साथ महिला भागी वो उसके बेटे को ट्यूशन पढ़ाने घर पर आता था। महिला खुद को भागी ही अपने बच्चों को भी साथ लेकर गयी है। अब पत्नी और बच्चों की कुशल बरामदगी के लिए पति बहादुरपुर थाना पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा है।
दरअसल, अजित कुमार मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। अजीत कुमार की शादी वर्ष 2010 में दरभंगा जिला के पटोरी निवासी रवि मोहन चौधरी की पुत्री गोल्डी कुमारी से हुई थी। शादी के बाद अजीत और गोल्डी को दो संतान हुए। अजीत कुमार अपने परिवार का पालन-पोषण के पटना में नौकरी करने लगे। जिसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी और अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए दरभंगा में रखा। इसी दौरान गोल्डी किसी लड़के के प्रेम जाल में फस गई और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।
पति अजीत कुमार ने को 18 मई को उनकी सास ने फोन करके बताया था कि उनकी बेटी गोल्डी सुबह-सुबह अपने बच्चों के साथ घर से निकली है। वही पीड़ित पति अजीत ने बताया कि उनकी पत्नी जाले निवासी प्रत्युष परासर उर्फ रवि जो पुपरी चंदौली गांव का रहने वाला है। जिसके साथ वो भाग गई। अजीत जब पटना से दरभंगा पहुंचे तो देखा की घर में सभी समान बिखड़ा हुआ है। 25 हजार कैश और घर में रखा गहना लेकर गोल्डी फरार हो गयी। अजीत ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। अजित ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी अभी तक पुलिस की तरफ से कोई कारवाई नहीं हो पाई है। आज वह थाने से लेकर वरीय अधिकारी के दफ़्तर का चक्कर काट रहा है पत्नी और बेटों की सकुशल वापसी की मांग को लेकर गुहार लगा रहा है।
पीड़ित पति अजित ने दरभंगा के बहादुरपुर थानाध्यक्ष से इस बात की लिखित शिकायत की है। मुजफ्फरपुर के घायघाट थाना क्षेत्र के काया गांव के रहने वाले परशुराम सिंह के बेटे अंजीत कुमार ने पुलिस को बताया है कि उनके दो बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए जो टीचर आता था उसी के साथ उसकी पत्नी फरार हो गयी है। पत्नी अपने साथ बच्चों को भी ले गयी है। बच्चों के साथ गोल्डी शास्त्रीनगर थाना बहादुरपुर दरभंगा में सिन्ड्रेला स्कुल के पास किराया के मकान में रहती थी।
दो बच्चे 10 वर्षीय आनंद राज और 8 वर्षीय अंशराज भी साथ रहता था। जबकि पति अमित पटना में रहता था। पुलिस को बताया कि 18.03.23 को वह किसी काम के सिलसिले में पटना गया था जहां 21.05.2023 को अपनी सास के द्वारा यह खबर मिली कि पत्नी गोल्डी दोनों बच्चों के साथ प्रत्युष परासर उर्फ रवि के साथ भाग गयी है। रवि की पहचान दरभंगा के जाले थाना क्षेत्र के चंदौना निवासी स्व. विनोद मिश्र के बेटे के रूप में हुई है।
अजीत का दावा है कि प्रत्युष परासर उसकी पत्नी का यौन शोषण कर रहा है। वह गोल्डी को देह व्यापार के धंधे में बेचने के लिए ले गया है। उसे आशंका है कि इस दौरान वह दोनों लड़कों का भी जान ले लेगा। दोनों का मोबाइल नम्बर लगातार बंद मिल रहा है। पीड़ित पति अजीत ने आरोपी पत्युष परासर उर्फ रवि कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने और पत्नी और बच्चों की सकुशल बरामदगी की मांग पुलिस से की है।