अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
03-Dec-2024 10:38 PM
By mritunjay
ARWAL: अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के करवा हुंकार गाँव में बीते 29 नवंबर की देर रात पैक्स चुनाव के दौरान हुए विवाद को लेकर जहानाबाद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव राजद के प्रदेश सचिव रामाशीष सिंह रंजन के परिजनों से मुलाकात की। सासंद ने मिलकर राजद नेता के परिजनों के साथ पुलिसिया क्रूरता की जानकारी ली।
अरवल में पैक्स चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर आपसी झड़प और मारपीट के मामले में पुलिस ने जिले के करपी थाना क्षेत्र के करवा गांव में छापेमारी कर 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के द्वारा दो अलग-अलग मामले दर्ज कर कार्रवाई की गई है। इस मामले पर उन्होंने कहा कि राजद कार्यकर्ताओं को पुलिस कस्टडी में मारपीट और बर्बरता करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। सांसद ने कहा कि पुलिस किसी के बहकावे में काम कर रही है। पुलिस को निष्पक्ष रूप से काम करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सता बदलती रहती है।
उन्होंने कहा कि राजद कार्यकर्ताओं के घरों का सामान तोड़ना, गिरफ्तार कर कार्यकर्ताओं को टॉर्चर करना कही से उचित नहीं है। पुलिस जानबूझकर राजद कार्यकर्ताओं का दमन कर रही है। इस दौरान सांसद प्रतिनिधियों के साथ जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर जहानाबाद विधायक कृष्ण मोहन उर्फ सूदय यादव, गुरारू विधायक विनय कुमार, कुर्था विधायक बागी कुमार वर्मा,अरवल विधायक महानंद सिंह मौजूद थे|
इस मामले में राजद के प्रदेश सचिव रामाशीष उर्फ रंजन यादव सहित उसके बेटे और भाई को भी अभियुक्त बनाने की बात सामने आ रही है। जहानाबाद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने आरोप लगाया है कि देर रात पुलिस राजद कार्यकर्ता के घर छापेमारी करने गई। इस दौरान जमकर पुलिसिया दमन किया गया। पुलिस के द्वारा दरवाजा तोड़ कर परिवार वाले को मारपीट की गई। घर में रखे सामान तहस-नहस किया गया।
उन्होंने कहा कि जानबूझकर राजद कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस दमन कर रही है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई पुलिस के द्वारा प्रताड़ित किया गया। छापेमारी करने गई पुलिस के द्वारा महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई। सांसद ने कहा कि पुलिसिया दमन राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ नहीं सकती है।
सांसद ने कहा कि राजद कार्यकर्ताओं की लड़ाई को सड़क से सदन तक ले जाएंगे साथ ही सांसद ने कहा पुलिस को किसी के इशारे पर काम नहीं करना चाहिए, सता बदलती रहती है। वही इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील ने बताया दो एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
फर्स्ट बिहार के लिए अरवल से मृत्युंजय की रिपोर्ट..