Jharkhand News: झारखंड में नक्सलियों का भारी उत्पाद, लेवी के लिए आठ गाड़ियों को लगाई आग Jharkhand News: झारखंड में नक्सलियों का भारी उत्पाद, लेवी के लिए आठ गाड़ियों को लगाई आग Bihar Child Height: बिहार में बच्चों की लंबाई अचानक कम कैसे हो गई? रिपोर्ट पढ़कर चौंक जाएंगे! Bihar News: बिहार में तेज रफ्तार कार और ट्रक की जोरदार टक्कर, हादसे में दो लोगों की मौत; तीन महिला घायल Bihar News: बिहार में तेज रफ्तार कार और ट्रक की जोरदार टक्कर, हादसे में दो लोगों की मौत; तीन महिला घायल Premanand Maharaj: फिर से बंद हुई वृंदावन वाले संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा, यह बड़ी वजह आई सामने Premanand Maharaj: फिर से बंद हुई वृंदावन वाले संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा, यह बड़ी वजह आई सामने High Voltage Drama: गर्लफ्रेंड के साथ उठा रहा था चाउमिन का लुत्फ़, माँ ने देखा तो बीच सड़क सिर से उतार दिया प्यार का भूत Bihar Assembly Election 2025: JDU ने तेजस्वी के EBC प्रेम की खोली पोल , कहा- RJD का रा. अध्यक्ष-लालू यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, विप में नेता-राबड़ी देवी और ... Rahul Gandhi apology on Sikh riots: 1984 दंगों पर वोलें राहुल गांधी...कांग्रेस से हुईं गलतियां, जिम्मेदारी लेने को तैयार
02-Aug-2021 07:48 PM
By
MADHUBANI: रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना मधुबनी में सामने आई है। जहां अपने प्यार को पाने के लिए तीन बच्चों की मां पति की ही कातिल बन बैठी। कहा भी गया है कि प्यार अंधा होता है। जिसे पाने के लिए लोग हद से गुजर जाते है। ऐसी ही एक घटना मधुबनी के मधेपुर थाना के भीठ भगवानपुर गांव की है। जहां इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। महिला की इस करतूत की पूरे गांव में चर्चा हो रही है। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि प्रेमी सहित अन्य आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
तीन बच्चों की मां ने अपने प्रेमी एवं उसके दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पति की घर में ही गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं साक्ष्य को छिपाने के लिए उसने प्रेमी के साथ मिलकर शव को कोसी की धार में फेंकवा दिया। घटना के एक सप्ताह बाद मधेपुर थाना में महिला ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई। दर्ज रिपोर्ट में महिला ने बताया कि उसका पति 10 जुलाई को शराब के नशे में आया और पैसा मांगने लगा। नहीं देने पर मारपीट की और घर छोड़ कहीं चला गया। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पूरा मामला अवैध प्रेम प्रसंग का सामने आया। जिसके चलते प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने ही पति की हत्या कर दी। घटना का खुलासा करते हुए डीएसपी आशीष आनंद ने आज मीडियाकर्मियों से बातचीत की।
डीएसपी आशीष आनंद ने मीडिया कर्मियों को बताया कि भीठ भगवानपुर गांव निवासी निरंजन चालक था। गांव में ही रहकर काम करता था। निरंजन की पत्नी चांदनी देवी के पास गांव के ही राजकुमार का आना जाना शुरू हुआ और धीरे-धीरे चांदनी का खर्च राजकुमार उठाने लगा। 8 जुलाई को राजकुमार ने चांदनी को विश्वास में लिया और निरंजन को रास्ते से हटाने का षडयंत्र रच डाला। 10 जुलाई को उसकी हत्या कर शव को टेंगराहा कोसी धार में बहा दिया गया। इसमें एक बाइक का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस को केस से भटकाने के लिए चालाकी दिखाते हुए मृतक की पत्नी ने 19 जुलाई को घटना की पूरी कहानी रचकर डाली। उसने पति के घर छोड़ चले जाने की एक प्राथमिकी दर्ज करा दी जिससे लोगों को उस पर किसी तरह का शक ना हो।
डीएसपी ने बताया कि इस पूरे घटना में चांदनी उसका प्रेमी राजकुमार सिंह एवं दो अन्य बदमाश जिनमें एक दरभंगा का रहने वाला है और दूसरा लखनौर थाना क्षेत्र का निवासी है। पुलिसिया जांच में यह बात सामने आई है पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी है। खुद मृतक की पत्नी चांदनी सिंह ने भी इसे स्वीकार किया है। आरोपित पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वही अन्य आरोपितों की गिरफ्तार के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।