ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में वार्ड पार्षद की शर्मनाक करतूत, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर लड़की के साथ किया गंदा काम BIHAR NEWS : 15 सितंबर तक सड़क और पुल निर्माण शुरू करें ठेकेदार, वरना होगी सख्त कार्रवाई Bihar Politics: राहुल-तेजस्वी पर गिरिराज सिंह का जोरदार हमला, ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ पर खूब बरसे बिहार में शराबबंदी लागू करने में पुलिस नाकाम, खुद शराब की दुकानें बंद करवाने का ग्रामीणों ने उठाया बीड़ा Bihar Police Transfer: बिहार के इस जिले में 19 पुलिस अधिकारियों का तबादला, 4 नए थानाध्यक्षों की तैनाती Bihar Police Transfer: बिहार के इस जिले में 19 पुलिस अधिकारियों का तबादला, 4 नए थानाध्यक्षों की तैनाती SSC EXAM : नॉर्मलाइजेशन के तरीके में हुआ बड़ा बदलाव, शिफ्ट बदलने पर भी नहीं होगा मार्क्स में अंतर BPSC Prelims 2025: 13 सितंबर को होगी BPSC 71वीं PT परीक्षा, आयोग ने जारी किया नोटिस; सेंटर जाने से पहले पढ़ लें यह खबर CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन ने राज्यपाल पद से दिया इस्तीफा, इन्हें मिली महाराष्ट्र के गवर्नर की जिम्मेवारी CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन ने राज्यपाल पद से दिया इस्तीफा, इन्हें मिली महाराष्ट्र के गवर्नर की जिम्मेवारी

PAPPU YADAV: अपने ही जाल में फंस गये पप्पू यादव, धमकी मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा

PAPPU YADAV: अपने ही जाल में फंस गये पप्पू यादव, धमकी मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा

03-Dec-2024 02:16 PM

By Tahsin Ali

PURNEA: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव अपने ही जाल में बुरी तरह फंस गये हैं। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दिए जाने के मामले का बड़ा खुलासा पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने किया है। भोजपुर से गिरफ्तार रामबाबू यादव को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार रामबाबू यादव ने पुलिस के सामने यह बात स्वीकार किया है कि सांसद के कुछ करीबी लोगों ने पप्पू यादव को सुरक्षा प्रदान करवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए ऐसा किया गया था।


इसके लिए सांसद पप्पू यादव द्वारा पैसे दिये गये थे। साथ ही पार्टी में पद भी देने का लालच दिया गया था। पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार रामबाबू यादव पूर्व में सांसद का करीबी  रह चुका हैं और सांसद की पार्टी का सदस्य भी रह चुका हैं। उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से इसका कोई संबंध नहीं है और ना ही कोई दूर-दूर से तार भी नजर आ रहा हैं । पूरा मामला पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा बढ़ाने के लिए की गई खड्यंत्र का हिस्सा है।


दरअसल लॉरेंस विश्नोई गैंग से लगातार धमकी मिलने की शिकायत कर रहे पप्पू यादव के मामले में पुलिस ने फिर बड़ा खुलासा किया है. तीन दिन पहले पप्पू यादव ने कहा था कि उन्हें पाकिस्तान से लॉरेंस विश्नोई गैंग के गुर्गे ने फोन कर जान मारने की धमकी दी है. पुलिस ने दो दिन में इस मामले को सुलझा लिया. जिसे लॉरेंस विश्नोई का पाकिस्तानी गुर्गा बताया जा रहा था, वह बिहार के आरा का रहने वाला रामबाबू यादव निकला. इससे पहले भी पप्पू यादव ने दुबई से धमकी मिलने की शिकायत की थी, पुलिस की जांच में वह दिल्ली का रहने वाला कैंटीन कर्मचारी निकला था. अब आरा से गिरफ्तार रामबाबू यादव ने पुलिस के सामने यह बात स्वीकार किया है कि सांसद के कुछ करीबी लोगों ने पप्पू यादव को सुरक्षा प्रदान करवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए ऐसा किया गया था।


पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने मीडिया को बताया कि जिस शख्स के द्वारा वीडियो डाला गया था उसकी जांच की गई है। जांच में पाया गया वह भोजपुर के आरा का रहने वाला है। आरा से पूर्णिया लाकर जब पूछताछ की गयी तब पता चला कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से इसका कोई लिंक नहीं है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव इसके गांव गए थे और वहां फोटो भी खिंचवाई थी। रामबाबू यादव पप्पू यादव का समर्थक भी रह चुका है। पप्पू यादव की पुरानी पार्टी जन अधिकार पार्टी में रामबाबू सदस्य था। गिरफ्तार रामबाबू ने पुलिस को बताया कि सांसद महोदय के सहयोगियों द्वारा संपर्क किया गया और बताया गया कि सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा सरकार नहीं बढ़ा रही है।


 उनकी सुरक्षा बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि पप्पू यादव को धमकी मिले। पप्पू यादव को धमकी दिलवाने के लिए रामबाबू यादव को तैयार किया गया। उसे पूरा स्कीप्ट पढ़कर बताया गया कि सांसद महोदय को धमकी में क्या बोलना है। इसके लिए पैसे भी दिए गए इसमें दो वीडियो शूट किया गया था। एक वीडियो उन्होंने भेजा। दूसरा वीडियो नहीं भेज पाए थे। एसपी ने बताया कि दोनों वीडियो हमें मिल गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार रामबाबू यादव को यह लालच दिया गया था कि उन्हें भोजपुर में ही पार्टी का नेता बनाया जाएगा और वीडियो बनाने से पहले दो हजार रूपये दिये गये थे लेकिन सौदा 2 लाख में तय हुआ था।