ब्रेकिंग न्यूज़

'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र

अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 62 मोबाइल भी बरामद, मोबाइल बेचने जमुई से धनबाद जाते थे

अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 62 मोबाइल भी बरामद, मोबाइल बेचने जमुई से धनबाद जाते थे

10-Aug-2023 10:33 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: जमुई के खैरा थाना क्षेत्र के हरदीमोह और सिकंदरा थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया में हुए मोबाइल दुकान में चोरी की अलग-अलग वारदात में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की टीम ने अंतरराज्यीय मोबाइल चोरी गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की 62 मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि बीते 16 जुलाई को खैरा थाना क्षेत्र के प्रधानचक निवासी त्रिपुरारी कुमार मंडल ने हरदीमोह स्थित अपने दुकान में चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 


उन्होंने बताया कि दुकान का शटर काटकर 9 मोबाइल की चोरी की गयी थी। बीते 4 अगस्त को सिकंदरा थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया निवासी बजरंगी कुमार सिंह ने भी केस दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके दुकान का शटर काटकर 150 पीस मोबाइल की चोरी कर ली है। इसके बाद एक छापेमारी दल का गठन किया गया। जिसके द्वारा इस पूरे मामले में जांच गयी। गुरुवार को थाना क्षेत्र के सोनो मोड़ के पास उक्त टीम के द्वारा जांच अभियान चलाया तभी एक ऑटो सवार पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस की टीम ने उसे धर दबोचा। 


जब उक्त ऑटो की तलाशी ली गई तब उसमें से 62 मोबाइल फोन को बरामद किया गया। जिसमें दो मोबाइल खैरा थाना के हरदीमोह से चोरी हुआ था जबकि से 59 मोबाइल फोन सिकंदरा थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया से चोरी किया गया था। इस दौरान पुलिस ने चार लोगों को भी गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान मो. मेराज, पिता मो. मुख्तार के रूप में की गई है। जो मुख्य रूप से गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के मिर्जागंज का रहने वाला है और वर्तमान में सदर थाना क्षेत्र के भछियार में रहता है। इसके आलावा पुलिस ने भछियार निवासी मो. अफरोज पिता स्व. गुलाम, मो. रियाज उर्फ सन्नी पिता मो. हनीफ तथा पठान चौक निवासी मो. शहबाज पिता मो. जसीम को भी गिरफ्तार किया गया है। 


पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि सभी लोग हरदीमोह एवं महादेव सिमरिया की मोबाइल दुकान से शटर काटकर मोबाइल की चोरी किए थे। जिसे बेचने के लिए ऑटो से लेकर धनबाद जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को उन्होंने बताया कि उक्त ऑटो से वह शटर में रस्सी बांधकर उसे खींचता था और दुकान का शटर तोड़कर चोरी के वारदात को अंजाम दिया करते थे। उन्होंने पूछताछ के दौरान अपने अन्य सहयोगियों का नाम भी पुलिस को बताया है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी की जा रही है। एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बताया कि छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान, सिकंदरा अंचल के पुलिस निरीक्षक श्रीकांत कुमार, सिकंदरा थानाध्यक्ष विजय कुमार सहित तकनीकी शाखा एवं पुलिस के अन्य जवान शामिल थे।