Bihar Crime News: बिहार में कहां मिला सूटकेस से युवती का शव? बदमाशों ने लड़की के चेहरे को जलाया Bihar Crime News: बिहार में कहां मिला सूटकेस से युवती का शव? बदमाशों ने लड़की के चेहरे को जलाया Katihar News: 15 सितंबर को पीएम मोदी का पूर्णिया दौरा, कटिहार की महिलाओं में भारी उत्साह Katihar News: कटिहार में BPSC की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, DM-SP ने एग्जाम सेंटर का किया निरीक्षण Katihar News: कटिहार में BPSC की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, DM-SP ने एग्जाम सेंटर का किया निरीक्षण PM Modi Mother AI Video: पीएम मोदी और उनकी मां का AI वीडियो बनाने पर एक्शन, कांग्रेस IT सेल के खिलाफ केस दर्ज PM Modi Mother AI Video: पीएम मोदी और उनकी मां का AI वीडियो बनाने पर एक्शन, कांग्रेस IT सेल के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेटवर्क मार्केटिंग फ्रॉड: पुलिस ने 90 युवकों का किया रेस्क्यू, बंगाल-असम के लड़कों को किया हाउस अरेस्ट बिहार में नेटवर्क मार्केटिंग फ्रॉड: पुलिस ने 90 युवकों का किया रेस्क्यू, बंगाल-असम के लड़कों को किया हाउस अरेस्ट Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में रमई राम की मौत, ससुराल जाने के दौरान तेज रफ्तार बस ने रौंदा
13-May-2024 07:01 AM
By First Bihar
PATNA : चुनाव आयोग ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को भ्रम न फैलाने की नसीहत दी है। आयोग ने कहा कि कांग्रेस द्वारा लगाये जा रहे आरोप आधारहीन हैं। मामला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के हेलीकॉप्टर की तलाशी से जुड़ा है। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग विपक्षी नेताओं को परेशान कर रहा है। इसके बाद आयोग ने जवाब दिया है। चुनाव आयोग ने अमित शाह और जेपी नड्डा के हेलिकॉप्टर की तलाशी की तस्वीरें भी जारी की हैं।
चुनाव आयोग ने कहा है कि बिहार में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हेलीकॉप्टर की भी तलाशी ली गयी थी। आयोग ने इसका पूरा विवरण भी दिया है। चुनाव आयोग ने कहा कि सिर्फ़ एक पार्टी के नेता के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेने का आरोप पूरी तरह ग़लत और आधारहीन है।
बता दें कि कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि विपक्षी नेताओं को चुनाव आयोग के अधिकारी निशाना बना रहे हैं। कांग्रेस ने कहा था कि बिहार के समस्तीपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई है। जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं को ‘स्वतंत्र रूप से’ घूमने की इजाजत दी जा रही है।
दरअसल, खरगे ने शनिवार को बिहार के समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित किया था। इसी दौरान समस्तीपुर का एक वीडियो सामने आया, जिसमें चुनाव आयोग के अधिकारी खरगे के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेते दिख रहे हैं। इसके बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केरल में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई और अब बिहार के समस्तीपुर में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई है।
कांग्रेस ने कहा था कि निर्वाचन आयोग को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या कांग्रेस नेताओं के हेलीकॉप्टरों की ऐसी जांच नियमित है और अगर नियमित है तो क्या राजग के शीर्ष नेताओं की भी इसी तरह की जांच की गई है। चुनाव आयोग को ऐसी सभी जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए। अन्यथा यह माना जाएगा कि चुनाव निकाय केवल विपक्षी नेताओं को निशाना बना रहा है और राजग के नेताओं को खुल्ला घूमने दे रहा है।
चुनाव आयोग ने जारी की हैं तस्वीरें
इसके बाद चुनाव आयोग ने जवाब दिया है। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बिहार में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ गृहमंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली जा चुकी है। 24 अप्रैल को भागलपुर में जेपी नड्डा के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई थी। वहीं 21 अप्रैल को कटिहार में गृहमंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर की जाँच-पड़ताल की गयी थी। आयोग ने कहा है कि नेताओं के हेलीकॉप्टर की नियमित तौर पर जाँच की जा रही है।