ब्रेकिंग न्यूज़

Best Course: 12वीं के बाद करें ये बेस्ट कोर्स, मोटी सैलरी के साथ-साथ मिलेगा विदेश घूमने का भी मौका Expressway In Bihar: बिहार का यह 'हाईवे' 3700 cr से बन रहा, पटना समेत इन इलाकों का होगा विकास...चमक जायेगी किस्मत Khelo India Youth Games 2025:बिहार में खेल इतिहास का सुनहरा पल...8500 खिलाड़ी दिखाएंगे दम! Bihar Mausam Update: बिहार के इन 12 जिलों में आंधी, तूफान-मूसलाधार बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट... Pooja Murder Case: मुश्ताक से अजीत बन पूजा को फांसा, जान की भीख मांगती रही मगर नहीं माना हैवान, रूह कंपा देगा यह हत्याकांड Bihar weather alert: बिहार में मौसम का कहर...12 जिलों में मूसलाधार बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट, IMD ने किया चेतावनी जारी RCBvsCSK: "जीता हुआ मैच हार जाना कोई इनसे सीखे", रोमांचक मैच में बेंगलुरु ने चेन्नई को धोया, फिर विलेन बने MS Dhoni INDvsPAK: युद्ध हुआ तो भारत के सामने 4 दिन भी नहीं टिकेगा पाकिस्तान, ये है सबसे बड़ी वजह.. राष्ट्रीय सुरक्षा में चूक: पाकिस्तानी महिला से शादी छुपाने पर CRPF जवान बर्खास्त SAHARSA: बाइक की डिक्की से उच्चकों ने उड़ाए 5 लाख रुपये, CCTV में कैद हुई तस्वीर

एयर फोर्स के ऑफिसर पर पत्नी ने लगाया रेप का आरोप, बोली.. बेटे को भी लेकर भाग गया पति

एयर फोर्स के ऑफिसर पर पत्नी ने लगाया रेप का आरोप, बोली.. बेटे को भी लेकर भाग गया पति

26-Aug-2021 11:09 AM

By

BHAGALPUR : भागलपुर में वायुसेना के विंग कमांडर पर उनकी पत्नी द्वारा रेप और प्रताड़ना जैसे कई गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में केस दर्ज कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. उसने वायुसेना के अधिकारियों से भी इस मामले की शिकायत की. जब वह पूर्णिया वायुसेना स्थल पहुंची तो उसके पति ने उसे अपने बच्चों की सेरोगेट मदर बता दिया. 


पीड़िता ने भागलपुर के बबरगंज थाने में केस दर्ज कराया है. उसका आरोप है कि उसके पति विंग कमांडर सुमन कुमार ने उसे प्रताड़ित कर के भगा दिया है. उसके दो छोटे बच्चे हैं और पति तैनाती पूर्णिया वायुसेना स्थल पर तैनात है. यहां पहुंचकर उसने पति सुमन के आचरण और बदले व्यवहार की जानकारी वरीय वायुसेना अधिकारियों को दी. वहां उसे और सदमा लगा, जब पति ने उसे सेरोगेट मदर बता रखा था, जिसको लेकर उसने फर्जी कागजात भी बनाने की जानकारी पता कर ली. उसके बच्चे को भी पति ने छीन लिया. 


महिला को जब मामले में वहां न्याय नहीं मिला तो वो बबरगंज थाने आ गई. यहां उसने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है. बबरगंज थानाध्यक्ष को महिला ने जानकारी दी है कि उसकी शादी दो जून 2015 में भागलपुर के एक धार्मिक स्थान पर हुई थी. 2017 को वो पहले बच्चे की मां बनी और 2020 को उसे दूसरा बेटा हुआ. बच्चों के जन्म के कुछ दिनों बाद से पति का व्यवहार बदलने लगा. वह बात-बात पर उससे नाराज हो मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी करने लगा. 


महिला ने अपने आरोप पत्र में लिखा कि पहले तो उसने इसे नौकरी की परेशानी आदि समझकर हल्के में लिया लेकिन, जब प्रताड़ना बढ़ने लगी तो वह पति का विरोध करने लगी. इसबीच उसके पति भागलपुर आया और चार साल के बड़े बेटे को साथ लेकर पूर्णिया चला गया. उनका मोबाइल लगातार बंद आने पर वो अपने छोटे बेटे के साथ पूर्णिया स्थित वायुसेना स्थल गई. वहां आफिसर्स मेस में रही. वहां पति ने बताया कि उसके पास बेटा नहीं है. वह सन्न रह गई. पता करने पर यह जानकारी हाथ लगी कि बेटा वहीं है. उसे ये भी पता लगा कि वो पत्नी नहीं सेरोगेट मदर की हैसियत में है. पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. बयानों के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.