ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

एडवांटेज ई-मुशायरा सफलतापूर्वक संपन्न, लिटरेरी फेस्टिवल ने बांधा शमां

एडवांटेज ई-मुशायरा सफलतापूर्वक संपन्न, लिटरेरी फेस्टिवल ने बांधा शमां

01-Jun-2020 07:53 PM

By

PATNA : एडवांटेज लिटरेरी फेस्टिवल के तहत 2 दिनों तक चला ई-मुशायरा सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. इस मुशायरे में देश की नामी-गिरामी हस्तियों ने शिरकत की. जूम डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए मुनव्वर राणा, मंसूर उस्मानी, शारिक कैफी, शबीना अदीब, एएम तराज़, सैयद सरोश, आसिफ अनस फैजी ने अपने नज्मों से समा बांध दिया.


ई मुशायरे के दूसरे दिन इन बड़े चेहरों की मौजूदगी ने लिटरेरी फेस्टिवल में गजब का उत्साह भर दिया. उस्ताद कवियों ने जूम प्लेटफार्म के जरिए पूरी दुनिया में उर्दू के चाहने वालों का दिल जीत लिया. इस दौरान फर्स्ट बिहार के डिजिटल प्लेटफॉर्म परवीन मुशायरा का लाइव टेलीकास्ट किया गया. कार्यक्रम को पटना के ओशन ललिता ने शानदार तरीके से मॉडरेट किया और अनस फैजी ने भी संचालन में अहम भूमिका निभाई.


मुशायरा की शुरुआत एडवांटेज सपोर्ट के अध्यक्ष और बिहार के जाने-माने सर्जन डॉक्टर एस हई की तरफ से स्वागत भाषण के साथ हुआ. उन्होंने कोरोना काल में दुनिया के सामने आ रही मुश्किलों की चर्चा की और साथ ही साथ एडवांटेज की तरफ से की जा रही इस पहल की सराहना भी की.  कचहरी ने कहा कि आज के दौर में पूरी दुनिया शारीरिक आर्थिक सामाजिक और मनोवैज्ञानिक अवसाद से गुजर रही है. ऐसे में ही मुशायरे के जरिए लोगों को मानसिक शांति मिलेगी. लोग अपनी परेशानियों को भूल कर थोड़े वक्त के लिए आनंदित होंगे और महामारी के इस दौर में इससे बड़ी बात कोई नहीं हो सकती.


ई-मुशायरा के दूसरे दिन तमाम रचनाकारों ने अपनी नज़रों से सभी दर्शकों का बेहतरीन मनोरंजन किया. एडवांटेज सपोर्ट के सचिव खुर्शीद अहमद ने कहा कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान एडवांटेज ने वेबिनार की शुरुआत की थी और अब एडवांटेज लिटरेरी फेस्टिवल के तहत हमने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर यह जबरदस्त कामयाबी हासिल की है.


खुर्शीद ने कहा कि 7 जून को अब डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए ही कव्वाली का भी आयोजन किया जायेगा. इसमें दिल्ली के निजामी ब्रदर्स कव्वाली करेंगे. इस दौरान एक के रहमान मौजूद रहेंगे. जून के पूरे महीने में एडवांटेज लिटरेचर के अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. कव्वाली के बाद गजल का भी आयोजन होगा. गजल के कार्यक्रम में जगजीत सिंह के शागिर्द बंटी इंग्लैंड से अपनी प्रस्तुति देंगे.