ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में कहां मिला सूटकेस से युवती का शव? बदमाशों ने लड़की के चेहरे को जलाया Bihar Crime News: बिहार में कहां मिला सूटकेस से युवती का शव? बदमाशों ने लड़की के चेहरे को जलाया Katihar News: 15 सितंबर को पीएम मोदी का पूर्णिया दौरा, कटिहार की महिलाओं में भारी उत्साह Katihar News: कटिहार में BPSC की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, DM-SP ने एग्जाम सेंटर का किया निरीक्षण Katihar News: कटिहार में BPSC की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, DM-SP ने एग्जाम सेंटर का किया निरीक्षण PM Modi Mother AI Video: पीएम मोदी और उनकी मां का AI वीडियो बनाने पर एक्शन, कांग्रेस IT सेल के खिलाफ केस दर्ज PM Modi Mother AI Video: पीएम मोदी और उनकी मां का AI वीडियो बनाने पर एक्शन, कांग्रेस IT सेल के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेटवर्क मार्केटिंग फ्रॉड: पुलिस ने 90 युवकों का किया रेस्क्यू, बंगाल-असम के लड़कों को किया हाउस अरेस्ट बिहार में नेटवर्क मार्केटिंग फ्रॉड: पुलिस ने 90 युवकों का किया रेस्क्यू, बंगाल-असम के लड़कों को किया हाउस अरेस्ट Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में रमई राम की मौत, ससुराल जाने के दौरान तेज रफ्तार बस ने रौंदा

'अभी भी हमारी ही सोच पर चल रहे हैं CM नीतीश ; तेजस्वी ने कहा- BJP के हाथ में हैं एनडीए सभी बड़े लोग

'अभी भी हमारी ही सोच पर चल रहे हैं CM नीतीश ; तेजस्वी ने कहा- BJP के हाथ में हैं एनडीए सभी बड़े लोग

12-Apr-2024 12:27 PM

By VISHWAJIT ANAND

PATNA :  सीएम नीतीश कुमार नवादा में रोड शो के लिए पटना से निकल चुके हैं। भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर को जीत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार बस से रोड शो करने वाले हैं। इसके लिए खास प्रकार से बस को निश्चय रथ के रूप में डिजाइन किया गया है। इस बस पर बिहार सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की गई है और बस पर एक ओर लिखा है रोजगार मतलब नीतीश कुमार तो दूसरी तरफ लिखा है पूरा बिहार हमारा परिवार। रथ का नाम निश्चय रथ रखा गया है। वहीं, नीतीश कुमार की इस बस यात्रा को लेकर तेजस्वी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार अभी भी हमारी ही सोच पर आगे चल रही है। 


दरअसल, तेजस्वी से जब सवाल किया गया कि नीतीश कुमार बस से यात्रा पर निकल रहे तो उन्होंने कहा कि जब मैं बस से निकलता था तो वह क्या-क्या टिप्पणी करते थे। अब वो खुद निकल रहे हैं और बस भी देखिए! मेरी बस की तरह ही उसे डिजाइन किया गया है। इसमें अच्छी बात यह है कि नीतीश कुमार अभी भी हमारी सोच पर ही चल रहे हैं।


तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार बुजुर्ग हैं और मेरे अभिभावक भी हैं। नीतीश कुमार रोड शो में गए हैं तो यह तो अच्छी बात है। जाना चाहिए उनको। चुनाव का समय है, उन्हें प्रचार करना चाहिए। अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने में कहां कोई दिक्कत है। लेकिन वह क्यों जा रहे हैं यह आप भी जानते हैं। मैं इस सम्बन्ध में मैं अधिक टीका-टिप्पणी करना उचित नहीं समझता।


वही, नवादा और जमुई में पीएम मोदी और औरंगाबाद में अमित शाह की तरफ से दिया गया वह बयान जिसमें उन्होंने कहा कि जो भ्रष्टाचारी हैं, उनको जेल जाना होगा पर जवाब देते हुए  तेजस्वी यादव ने कहा कि ठीक है। उनके हाथ में सब कुछ है। वे बड़े लोग हैं और बड़े लोगों के बारे में क्या बोलना। लेकिन जिस तरह एजेंसियों का रवैया रहा है और एक तरफा कार्रवाई की जा रही है, इसके बाद भाजपा में जो लोग ज्वाइन किए हैं, उनका केस बंद हो गया है। यह सच किसे नहीं पता है? सभी ने देखा है और सभी लोग यह अच्छी तरह जानते हैं। 


उधर, तेजस्वी ने बिहार एनडीए के सांसदों पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब बिहार की जनता ने एनडीए के 39 सांसदों को जीताने का काम किया तो ये सभी 39 सांसद कहां थे? ये लोग क्षेत्र में रहे नहीं। इन्होने कोई काम किया या नहीं किया, इसका जवाब पीएम मोदी को देना चाहिए। प्रधानमंत्री को आकर कम से कम यह बताना चाहिए की बिहार में अगर इस बार भी मौका मिला तो वह अगले 5 साल यहां क्या करेंगे।