ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी Bihar News: डीईओ साहब....संग्रामपुर ही नहीं तुरकौलिया ब्लॉक के 20 स्कूलों में भी बिना काम के 1 करोड़ की हुई निकासी ! प्रधानाध्यापक ही भ्रष्ट सिस्टम की खोल रहे पोल, जांच करायेंगे ? IAS Transfer: बिहार में कई IAS अधिकारियों का तबादला, हटाए गए उत्पाद आयुक्त; देखें पूरी लिस्ट Nepal political crisis: नेपाल में हिंसा के बाद बिहार सीमा पर हाई अलर्ट, SSB और पुलिस की चौकसी बढ़ी

आमिर सुबहानी बने बिहार के नये मुख्य सचिव, अतुल प्रसाद विकास आय़ुक्त बनाये गये, बड़े पैमाने पर सीनियर आईएएस का तबादला

आमिर सुबहानी बने बिहार के नये मुख्य सचिव, अतुल प्रसाद विकास आय़ुक्त बनाये गये, बड़े पैमाने पर सीनियर आईएएस का तबादला

30-Dec-2021 07:39 PM

By

PATNA: नीतीश कुमार ने अपने पसंदीदा अधिकारी आमिर सुबहानी को बिहार का नया मुख्य सचिव बना ही दिया है। सरकार ने विकास आयुक्त के पद पर तैनात आमिर सुबहानी को सूबे का मुख्य सचिव बनाने का आदेश जारी कर दिया है।


राज्य के मौजूदा चीफ सेक्रेट्री त्रिपुरारी शरण 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं। आमिर सुबहानी उनके रिटायर होते ही पदभार संभालेंगे। सरकार ने अतुल प्रसाद को नया विकास आयुक्त बनाया है।


 वे समाज कल्याण विभाग में अपर मुख्य सचिव पद पर तैनात थे। वहीं, राज्य सरकार ने बडे पैमाने पर सीनियर आईएएस अधिकारियों का भी तबादला किया है।


ब़ड़े पैमाने पर सीनियर अधिकारियों का तबादला

राज्य सरकार ने नया मुख्य सचिव और विकास आयुक्त बनाने के साथ ही बड़े पैमाने पर सीनियर आईएएस अधिकारियों का भी तबादला कर दिया है। लगभग एक सप्ताह पहले योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव बनाये गये संदीप पौंड्रिक को समाज कल्याण विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। उनके जिम्मे योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। 


संजय अग्रवाल बने जल संसाधन के सचिव

वहीं आईएएस अधिकारी संजीव हंस का कद छोटा किया गया है. अब तक वे ऊर्जा विभाग और जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव का दुहरा पद संभाल रहे थे. सरकार ने उन्हें जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से हटा दिया है. सरकार के खास अधिकारी माने जाने वाले संजय अग्रवाल को जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है. संजय अग्रवाल के पास अब तक परिवहन औऱ आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव के साथ साथ पटना प्रमंडल के आयुक्त का भी कार्यभार था. इन तीनों पदों के कार्यभार से मुक्त कर उन्हें जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है।


कुमार रवि बने पटना कमिश्नर

राज्य सरकार ने कुमार रवि को पटना प्रमंडल के कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. कुमार रवि लंबे समय तक पटना के डीएम रह चुके हैं. वे फिलहाल भवन निर्माण विभाग के सचिव और बिहार राज्य भवन निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक हैं. इन तमाम पदों का जिम्मा उनके पास रहेगा। 


चंचल और चैतन्य का रूतबा बढ़ा

सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार औऱ गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद का कद बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के साथ साथ सामान्य प्रशासन विभाग, जन शिकायत और बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन का भी काम देख रहे चंचल कुमार के जिम्मे बिपार्ड के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दे दिया गया है।


 वहीं, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद को निगरानी विभाग का भी प्रभार दे दिया गया है. ये प्रभार पहले आमिर सुबहानी के पास था जो मुख्य सचिव बनाये गये हैं.


वहीं नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार पुडकलकट्टी को श्रम संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है. इस विभाग में वंदना किनी अपर मुख्य सचिव बनी रहेंगी. उधर मत्स्य निदेशक धर्मेंद्र सिंह को वित्त विभाग का सचिव बनाकर भेजा गया है.