PATNA METRO : पटना मेट्रो अपडेट: मात्र 20 मिनट में पूरी होगी आपकी यात्रा, जानिए टाइमिंग और किराया Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार
02-Oct-2023 08:03 AM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की ख़बरें निकल कर सामने नहीं आती हो इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेगूसराय से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने देर रात घर के बाहर सड़क किनारे शौच के लिए निकले एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर डाली है। इस घटना के बाद इलाके में हडकंप मचा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक,बरौनी थाना क्षेत्र के निंगा पंचायत के बलुआरा गांव में देर रात घर के बाहर सड़क किनारे शौच के लिए निकले एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर डाली है। रात करीब 2 बजे बलुआरा गांव निवासी 53 वर्षीय मोहम्मद मुनाजिर अपने घर के बाहर सड़क किनारे बाथरूम जाने के लिए निकला था तभी उसे बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर मृतक की पत्नी बाहर निकली तो मुनाजिर को सड़क पर गिरा देखा इसके बाद शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मुनाजिर को सदर अस्पताल बेगूसराय लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने किसी से कोई विवाद या दुश्मनी की बात से इनकार किया है। परिजनों ने बताया कि रात 2:00 बजे गोली चलने की आवाज पर मृतक की पत्नी बाहर निकली तो मुनाजिर सड़क पर गिरा हुआ पाया गया। जब मोनाजिर को गोली लगा तो पत्नी दौड़कर घर से बाहर निकल कर आई तो देखा गोली लगा हुआ है।
इसके साथ ही परिजनों ने बताया कि मृतक मुनाजिर दूसरे राज्य में रहकर मजदूरी का काम करता था और हाल में ही में वह वापस अपने गांव लौटा था। हत्या किसने और क्यों की है या फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की सूचना पर बरौनी थाना पुलिस अस्पताल पहुंची है और परिजनों से पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
उधर, घटना के संबंध में बरौनी थाना के इंस्पेक्टर रजनीश कुमार ने बताया बलुआरा गांव वार्ड नंबर 4 में मोहम्मद मुनाजिर उर्फ जुम्मन के बारे में सूचना मिली थी कि उसे गोली मार दी गई है। यह घटना रात में लगभग 2:00 बजे की है। प्रथम दृष्टिया में लगता है कि लगता है पहले इन्हें कोई बुलाया है और बुलाने के बाद जो बाहर निकाल करके उसके साथ आया फिर उसे सड़क पर ही गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। बदमाशों कको गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है