ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार सरकार से 10 हजार रुपए लेकर क्या करने वाली हैं महिलाएं, जानिए पूरी सच्चाई; इस रिपोर्ट में मिलेगी पूरी जानकारी BIHAR ELECTION : चुनाव आयोग की नई पहल, जीविका दीदियां महिलाओं को वोटिंग के लिए करेंगी प्रेरित Bihar News: बिहार में यहाँ फोरलेन सड़क के लिए नए सिरे से जमीन अधिग्रहण, लंबे समय से रुका काम जल्द होगा पूरा SCERT : SCERT ने बदला बिहार स्कूल परीक्षा कार्यक्रम, सातवीं-आठवीं की गणित और सोशल साइंस परीक्षा स्थगित Bihar News: बिहार में 4 महत्वपूर्ण ट्रेनों का आरा तक हुआ विस्तार, यात्रियों को बड़ी राहत.. Bihar STET Latest News : बिहार में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी निराशा, STET फॉर्म स्थगित Bihar Crime News: बिहार में बैंक से पैसे निकालकर लौट रहे दंपती से लाखों की लूट, महिला घायल JP Nadda in Bihar: बिहार पर BJP की ख़ास नजर, मोदी से पहले आज नड्डा आ रहे पटना; मीटिंग के बाद CM नीतीश के साथ होगी सीट बंटवारे पर बात BPSC 71st Exam: बीपीएससी की 71वीं परीक्षा आज, एग्जाम देने से पहले पढ़ लें यह खबर Bihar Weather: आज बिहार के 25 से ज्यादा जिलों में होगी वर्षा, मौसम विभाग की चेतावनी जारी

बिहार: 5 साल रिलेशनशिप में रहा युवक, कर बैठा ऐसी गलती कि लड़की से शादी करने को हुआ मजबूर

बिहार: 5 साल रिलेशनशिप में रहा युवक, कर बैठा ऐसी गलती कि लड़की से शादी करने को हुआ मजबूर

15-Jun-2021 03:07 PM

By SANT SAROJ

SUPAUL : फेसबुक पर पांच सालों तक अफेयर के बाद पहली बार प्रेमिका से मिलकर प्रेमी शादी करने से अचानक मुकर गया. फिर क्या था, प्रेमिका अपने परिजनों के साथ प्रेमी के घर पहुंच गई और खूब बवाल काटा. मामला इतना बढ़ गया कि पंचायत तक बुलानी पड़ गई. बड़ी मशक्कत के बाद मामले को सुलझाया जा सका. 


मामला बिहार के सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के महद्दीपुर बाजार का है. दरअसल, एक प्रेमिका ने अपने परिजन के साथ प्रेमी के घर पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया. प्रेमिका के द्वारा प्रेमी के घर हंगामा मचाने के बाद प्रेमी के परिजनों ने उसका विरोध करना शुरू कर दिया और दोनों पक्षों के बीच तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई. मामले की जानकारी के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौके पर पहुंचे और बीच बचाव कर मामले को शांत कराया गया. जिसके बाद वीरपुर निवासी प्रेमिका ने भरी पंचायत में पंचों के बीच खड़ी होकर अपनी आपबीती सुनाई. 


इतना ही नहीं प्रेमिका ने हरहाल में अपने प्रेमी से ही निकाह करने की बात भी कही. मामले की गंभीरता को देखते हुए पंचों के प्रयास से प्रेमी की शादी जहां फिक्स हुई थी उस लड़की के परिजनों को भी स्थिती की जानकारी दी गई. जानकारी के बाद सुपौल निवासी लड़की के परिजन भी आनन फानन में वहां पहुंच गए. जिसके बाद पंचों ने तीनों पक्षों प्रेमी-प्रेमिका और लड़की वालों के बीच गंभीरता पूर्वक वार्ता कर मामले को सुलझा लिया और कथित प्रेमी के परिजन बीरपुर निवासी प्रेमिका से निकाह के लिए राजी हो गये. जिसके बाद प्रेमी के सुपौल वाली लड़की से शादी करने और बारात निकलने की तैयारी धरी की धरी रह गई. 


मालूम हो कि वीरपुर निवासी प्रेमिका और महद्दीपुर निवासी प्रेमी के बीच फेसबुक पर पांच वर्षों से अफेयर चल रहा था. प्यार परवान चढ़ गया और नजदीकियां इतनी बढ़ गई की दोनों साथ जीने मरने की कसमें तक खा ली. इस दौरान एरेंज मैरिज के लिए प्रेमी के परिजन कई बार प्रेमिका के घर बीरपुर भी गये. परंतु किन्हीं कारणों से बात नहीं बन रही थी. जिसके बाद प्रेमी पक्ष के लोगों ने उसकी शादी सुपौल निवासी दूसरी लड़की से तय कर दी. जब इस बात की जानकारी बीरपुर निवासी प्रेमिका को हुई तो उसने आव देखा न ताव और परिजन के साथ फौरन ही प्रेमी के घर पहुंच गई, जहां पंचों ने प्रेमी प्रेमिका के शादी का फैसला सुना दिया.