Bihar weather: बिहार में 2 मई तक भीषण आंधी-पानी का दिखेगा प्रकोप, IMD ने जारी किया अलर्ट 'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत
04-Sep-2023 08:03 PM
By Tahsin Ali
PURNEA: पूर्णिया के बायसी प्रखंड अंतर्गत पानीसदरा की एक लड़की अचानक बनगामा पंचायत के मजलिसपूर गांव आ पहुंच गयी। जिसे देख ग्रामीण भी हैरान रह गये। लड़की अपने ब्यॉय फ्रेंड चांद के घर आई थी। लड़की का कहना है कि उन दोनों के बीच 4 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। लगातार दोनों के बीच फोन पर घंटों बातचीत होती थी। बात शादी तक पहुंच गयी। चांद ने भरोसा दिलाया कि वो उसी के साथ शादी करेगा लेकिन जब शादी के लड़की उसके घर पहुंची तब चांद उसे देखकर घर से भाग गया।
लड़की ने आरोप लगाया है कि बनगामा पंचायत के मजलिसपुर का चांद उसे शादी का झांसा देकर चार साल तक फोन पर बात किया करता था और शादी का दिलासा देता रहा जब वक्त आया साथ निभाने का तो चांद उसे छोड़कर भाग गया। जब चांद को शादी के लिए बोला गया तो एक माह से उससे दूरी बनाने लगा।
इधर लड़की अपने चार साल के प्यार को पाने के लिए एक बड़ा कदम उठाई और सीधे चांद के घर चली आई। लड़की किसी भी सूरत में अपने प्यार को पाना चाहती थी। वह प्यार को खोना नही चाहती थी लेकिन चांद लड़की को अपने घर आते देख घर से रफू चक्कर हो गया। जबकि लड़की सप्ताहभर से चांद के इंतजार में उसके घर में ही बैठी है।
लड़की का आरोप है कि चांद के घर जाने के बाद उसके परिवार के कुछ सदस्यों ने उसकी पिटाई कर दी। इस पूरे मामले में समाज लड़की के साथ खड़ा नजर आया। समाज के लोगों का कहना है कि यह शादी होनी चाहिए। उन्हें लगता है कि यह मामला आज इसके साथ हुआ है , कल किसी और के साथ भी हो सकता है। लड़के ने जो सपना लड़की को दिखाया है उसे पूरा करना चाहिए।
पूरे मामले को लेकर चांद का बड़े भाई मोहम्मद इमरान ने अपने भाई चांद के साथ शादी कराने की बात स्वीकार किया। लेकिन अब लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि जब चांद का बड़ा भाई शादी करवाना चाहता है और लड़की को अपने घर में एक सप्ताह तक रखकर वो भाग क्यों गया। चांद अब भी घर से फरार है। इधर परिवार वाले भी मामले को लेकर खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं।