Pahalgam Terror Attack: FIR के बाद नेहा सिंह राठौर ने फिर उगला जहर, प्रधानमंत्री मोदी को दे दी सीधी चुनौती Bihar Crime News: यूपी की लड़की के साथ बिहार में गैंगरेप, स्टेशन के पास तीन मनचलों ने जबरन किया गंदा काम Bihar News: इस मामले में पूरे देश में अव्वल बना बिहार, राजधानी दिल्ली को भी पीछे छोड़ आगे निकला Bihar News: इस मामले में पूरे देश में अव्वल बना बिहार, राजधानी दिल्ली को भी पीछे छोड़ आगे निकला Bihar Education News: शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ ने सभी DEO को लिखा पत्र, दिया यह बड़ा टास्क, जानें.... Digital Attack On Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का डिजिटल वॉर! 16 बड़े YouTube चैनल को किया बैन; BBC पर भी पैनी नजर Digital Attack On Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का डिजिटल वॉर! 16 बड़े YouTube चैनल को किया बैन; BBC पर भी पैनी नजर Bihar Mausam Update: अभी-अभी...बिहार के इन 15 जिलों में वज्रपात, आंधी एवं वर्षा का रेड अलर्ट, कौन-कौन जिले हैं शामिल, जानें Bihar Crime News: तीन बच्चों की मां से दिल्लगी पड़ी भारी, महिला के परिजनों ने बेरहमी से ले ली युवक की जान Sarkari Naukri In Bihar: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, इस विभाग में इतने पदों पर निकली बहाली
19-May-2023 09:15 PM
By First Bihar
DESK: भारतीय रिजर्व बैंक यानि RBI ने आज दो हजार के नोट को लेकर बड़ा कदम उठाया. RBI ने एलान किया कि वह 2,000 रुपये के नोट को चलन से वापस ले लेगा. रिजर्व बैंक 2000 का नोट सर्कुलेशन से वापस लेगा, लेकिन मौजूदा नोट अमान्य नहीं होंगे. रिजर्व बैंक ने बैंकों को कहा है कि वह 23 मई से 30 सितंबर, 2023 तक 2,000 रुपये के नोट जमा करने और बदलने की सुविधा दे. इसके साथ ही बैंकों से 2,000 रुपये का नोट देना तत्काल प्रभाव से बंद करने को कह दिया गया है. रिजर्व बैंक ने कहा है कि जिनके पास दो हजार के नोट हैं वे बैंक जाकर उसे बदल सकते हैं. लेकिन एक दिन में सिर्फ 2,000 रुपये के 10 नोट यानि 20 हजार रूपये ही बदले जा सकेंगे.
1.आरबीआई ने क्या आदेश जारी किया है?
रिजर्व बैंक ने 2000 का नोट सर्कुलेशन से वापस लेने का फैसला लिया है. लेकिन जिनके पास ये नोट अभी हैं वे अमान्य नहीं होंगे. RBI ने कहा है कि 2018-19 में दो हजार के नोट की प्रिटिंग बंद कर दी गई थी.
2. आरबीआई ने क्यों लिया है ये फैसला
आरबीआई कह रही है कि क्लीन नोट पॉलिसी के तहत 2000 के नोट वापस लेने का फैसला लिया गया है. लेकिन इसी आदेश में चौंकाने वाली बातें भी हैं. आरबीआई ने 2 हजार के जितने नोट छापे उसके सिर्फ 10.8 परसेंट नोट ही बाजार में चल रहे हैं. इससे शक होता है कि करीब 90 परसेंट नोट दबा कर रखा गया है. आरबीआई के इस फैसले के बाद वे नोट निकलेंगे और तब पता चलेगा कि किसके पास कितने नोट थे.
3. दो हजार के नोटों को लेकर फैसला कब से लागू हो रहा है?
RBI ने जो आदेश जारी किया है उसमें लिखा गया है कि 2000 के नोट को सर्कुलेशन से बाहर किया जा रहा है. उसमें कोई तारीख या समय नहीं दिया गया है. इसका मतलब ये है कि ये फैसला तत्काल प्रभाव से आज से ही लागू हो गया है.
4. मेरे पास 2000 रुपये के नोट हैं, वो क्या अब नहीं चलेगा?
ऐसा नहीं है. रिजर्व बैंक ने कहा है कि 2000 रुपये के नोट अब भी चलन में हैं. उन्हें अमान्य नहीं किया गया है. रिजर्व बैंक ने लोगों को इस नोट को बदलने का मौका भी दिया है. आप बैंक जाकर अपने 2000 रुपये के नोट को 100, 200 या 500 के नोट में बदल सकते हैं.
5. नोट बदलने के लिए क्या करना होगा
आप बैंक में जाकर दो हजार के नोट को बदल सकते हैं. इसके लिए 30 सिंतबर 2023 तक का समय दिया गया है. आरबीआई ने कहा है कि नोट बदलने में कोई परेशानी न हो इसलिए बैंकों को भी सारी जानकारी दे दी गई है.
6. दो हजार के नोटों को कब से कब तक बदल सकते हैं
23 मई से बैंकों में जाकर 2000 रुपये के नोट को बदला जा सकता है. आरबीआई ने बैंकों को 30 सितंबर, 2023 तक 2,000 रुपये के नोट जमा करने और बदलने की सुविधा देने को कहा है. इसका मतलब ये है कि आप इस साल के 30 सितंबर तक अपने बैंक में जाकर नोट को बदल सकते हैं.
7. एक बार में कितनी रकम बदल सकते हैं
एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये के नोट ही बदले जाएंगे. मतलब ये है कि एक बार में 2000 रुपये के 10 नोट को ही बदला जा सकता है.
8. बाजार में 2000 के नोट से खरीदारी पर क्या असर होगा
आरबीआई ने कहा है कि 2 हजार के नोट फिलहाल चलन में होंगे. लेकिन व्यापारी दो हजार के नोट से लेन देन करने में कतरा सकते हैं. बेहतर होगा कि आप इन्हें बैंक से ही बदल लें.
9. RBI ने 30 सितंबर तक का वक्त दिया है. इसके बाद क्या होगा?
आरबीआई नोट बदलने की तारीख बढ़ा सकता है. लेकिन आप तारीख बढ़ने का इंतजार न करें. अगर सरकार ने 30 सितंबर के बाद नोटों को अमान्य कर दिया तो आपके पास रखे 2000 के नोटों की कोई कीमत नहीं रहेगी.
10. आम लोगों पर क्या असर होगा?
सरकार ने 2016 में नोटबंदी में 500 और 1000 को नोट को बंद कर दिया था. तब इसे बदलने के लिए टाइम भी दिया गया था, लेकिन लंबी लाइनों के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी. इस बार भी जिनके भी पास 2 हजार का नोट है उसे बैंक में जाकर बदलना होगा. एक बार फिर वैसा ही नजारा देखने को मिल सकता है.