ब्रेकिंग न्यूज़

MUZAFFARPUR: HAM के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, संतोष सुमन बोले..विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को बनाया जाएगा मजबूत BIHAR: ग्रामीण कार्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: वित्तीय अनियमितता और लापरवाही के आरोप में 2 इंजीनियर सस्पेंड, अन्य पर भी गिरेगी गाज Bihar Crime News: दिनदहाड़े कार सवार से 5 लाख की लूट, बहन की शादी के लिए कर्ज लेकर जा रहा था घर स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर बिहटा एयरपोर्ट रखने की मांग, युवा चेतना के संयोजक ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात TCH एदुसर्व ने किया ऐलान: BPSC TRE-4.0, CTET और STET के लिए नए बैच की शुरुआत, सीमित सीटें, जल्द कराए नामांकन गोपालगंज से बड़ी खबर: नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबे 3 बच्चे, तलाश जारी Bihar Co Suspend: 'मंत्री' को गलत जानकारी देना CO को पड़ा महंगा, दो अधिकारी सस्पेंड CHAPRA: शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे VIP के प्रतिनिधिमंडल, परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद का दिया भरोसा BIHAR: जहानाबाद जेल में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या, कटिहार की रहने वाली थी शिवानी, एक महीने में यह तीसरी घटना Bihar News: 30 मई को बिहार दौरे पर नरेंद्र मोदी, इस एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन; सासाराम में बड़ी जनसभा में होंगे शामिल

15 अप्रैल से शुरू होगा जाति गणना का दूसरा चरण, पूछे जाएंगे ये सवाल

15 अप्रैल से शुरू होगा जाति गणना का दूसरा चरण, पूछे जाएंगे ये सवाल

23-Mar-2023 07:02 AM

By First Bihar

PATNA: बिहार में जाति आधारित गणना का दूसरा चरण अप्रैल महीने से शुरू होने वाला है इसको लेकर तारीख का ऐलान भी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल से बिहार में दूसरे चरण की जाति आधारित गणना शुरू होगी। इस चरण में सारी जानकारी देने के बाद परिवार के मुखिया शपथ लेंगे कि उनके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही है। इस दौरान इस दौरान प्रत्येक घर के मुखिया से 17 सवाल किए जाएंगे।


मिली जानकारी के मुताबिक,  जाति आधारित गणना का कार्य वही करेंगे, जिन्होंने पहले चरण में घरों और बसावटों की गिनती कर मकानों पर संख्या अंकित की है। जाति आधारित गणना के दूसरे चरण के सर्वे का काम करने के लिए एक महीने का समय दिया जाएगा। इस सर्वे का काम मुख्य रूप से उन्हीं घरों में होगा, जिनकी पहले चरण के दौरान नंबरिंग हो चुकी है। नंबरिंग वाले घरों में प्रगणक पहुंच कर इनमें निर्धारित प्रश्नावली को लोगों से पूछकर जानकारी इकट्ठा करेंगे। इस आधार पर ही जाति गणना के साथ ही आर्थिक और सामाजिक सर्वे का काम भी पूरा किया जाएगा।


मालूम हो कि,इसके पहले चरण के तहत घरों की गणना करके उनकी नंबरिंग की गई । अगर किसी स्थान या मोहल्ले में कोई घर छूट जाते हैं या सड़क या नहर किनारे रहने वाले परिवारों की गणना नहीं की गई है, तो इसके लिए दोषी संबंधित कर्मी या पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की भी बात कही जा रही है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित निर्देश सभी जिलों को साफतौर पर जारी कर दिया है। जिन घरों या किसी भी तरह के बसावट में लोग रहते हैं, उनकी नंबरिंग किसी भी सूरत में छूटनी नहीं चाहिए। अगर ऐसी सूचना विभाग को मिलती है, तो इसके लिए दोषी पदाधिकारी को तुरंत शोकॉज किया जाएगा।


आपको बताते चलें कि, दूसरे चरण में जो सवाल किए जाएंगे उसमें आपके परिवार के सदस्यों का नाम क्या है? आपके पिता या पति नाम क्या है? घर और परिवार का जो मुखिया है उससे आपका संबंध क्या है? आपकी आयु क्या है? आपका लिंग क्या है? आप शादीशुदा है या नहीं? आप किस धर्म से हैं? आपकी जाति क्या है? आप कितने पढ़े लिखे है? आप क्या करते है? इसकी पूरी जानकारी देनी होगी। 


इसके साथ ही आपकी आवासीय स्थिति क्या है, आप स्थायी तौर पर रहते है या अस्थायी? आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है या नहीं? आपके पास किसी तरह के वाहन है या नहीं? आपके पास खेती लायक़ ज़मीन है या नहीं अगर है तो कितनी? आपके पास कितनी आवासीय भूमि है? आपके आय के कितने स्रोत है? इसकी भी जानकारी देनी होगी।