ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम वीरपुर में किसान सम्मान समारोह: संजीव मिश्रा ने सैकड़ों किसानों को किया सम्मानित World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई यूट्यूबर दिवाकर सहनी और उनके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है वीआईपी: मुकेश सहनी यूट्यूबर दिवाकर सहनी और उनके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है वीआईपी: मुकेश सहनी Bihar News: नेपाल में आंदोलन का इस जिले के बाजार पर तगड़ा असर, अब तक ₹150-200 करोड़ का नुक़सान

कल 1 बजे कोरोना का टीका लेंगे सीएम नीतीश, बर्थडे के मौके पर बिहारियों को देंगे संदेश

कल 1 बजे कोरोना का टीका लेंगे सीएम नीतीश, बर्थडे के मौके पर बिहारियों को देंगे संदेश

28-Feb-2021 06:56 PM

By ASMEET SINHA

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल यानी कि 1 मार्च को अपने जन्मदिन के अवसर पर कोरोना का टीका लेंगे. बर्थडे के दिन कोरोना का टीका लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे बिहार के लोगों को एक सकारात्मक संदेश देंगे. बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सीएम के टीकाकरण की जानकारी दी है. 


बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने पटना में प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी दी कि बिहार के मुख्यमंत्री अपने जन्मदिन के ख़ास अवसर पर कोरोना वैक्सीन का टीका लेंगे. उन्होंने बताया कि सोमवार को एक बजे दोपहर में आईजीआईएमएस में कोरोना का टीका लेंगे. उन्होंने जानकारी दी कि बिहार में कोरोना के टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत होने जा रही है. कल से 60 साल से ऊपर के लोगों को भी कोरोना का टीका दिया जायेगा.


प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने आगे बताया कि राज्य के सरकारी और निजी हॉस्पिटल में कोरोना का टीका निःशुल्क दिया जायेगा. रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण की समीक्षा के बाद यह ऐलान किया गया. वैसे तो नीतीश कैबिनेट ने नवंबर, 2020 में ही मुफ्त टीकाकरण के फैसले पर मुहर लगी दी थी. लेकिन केंद्र सरकार ने कहा है कि निजी अस्पतालों में अधिकतम 250 रुपए का शुल्क लगेगा.ऐसे में निजी अस्पतालों में टीकाकरण के खर्च का भुगतान नीतीश सरकार करेगी. यानि कि आम लोगों को कोरोना के टीकाकरण के लिए एक फूटी कौड़ी भी नहीं देनी होगी. ये बिलकुल मुफ्त होगा. 


बिहार में तीसरे चरण के कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 1600 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन देने की तैयारी की गई है. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान को लेकर धीरे-धीरे टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ायी जाएगी. एक मार्च को 700 केंद्रों पर टीकाकरण कार्य शुरू होगा. इसके बाद 15 मार्च तक बढ़ाकर 1000 टीकाकरण केंद्र संचालित होंगे. वहीं, 16 से 31 मार्च तक 1200 टीकाकरण केंद्रों का, 01 से 15 अप्रैल तक 1500 केंद्रों का संचालन होगा. जबकि  16 से 30 अप्रैल तक 1600 केंद्रों पर टीकाकरण कार्य किया जाएगा. 


प्रधान सचिव ने बताया कि सोमवार को 10 बजे के बाद covid 2.0 साइट पर जाकर हॉस्पिटल के नाम देख सकते हैं. बिहार में सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी. पटना के गार्डिनर हॉस्पिटल में 2 मार्च से पत्रकार भी अपने परिवार के साथ आकर टीकाकरण करा सकते हैं.