ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच गयाजी में एक साथ बैठकर किया पिंडदान, विदेशी श्रद्धालुओं ने निभाई भारतीय परंपरा बिहार पुलिस मुख्यालय का बड़ा फैसला : "मद्यनिषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो" का गठन, 339 पदों को मिली मंजूरी; इनके पास होगा फुल पावर Pension Scheme: पेंशन धारकों के लिए 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे यह नियम, पढ़ लें पूरी खबर दुर्गा पूजा में इस बार शिवलिंग आकार का 40 फीट ऊंचा पंडाल, 24 सितंबर तक बनकर होगा तैयार IPS transfer : पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, बदले गए 10 जिलों के SP; 16 IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफ़र Bihar Education News: बिहार के 45 B.E.O. को मिला बड़ा लाभ...शिक्षा विभाग ने दिया बड़ा तोहफा Bihar News: हवन कुंड से निकली चिंगारी से मची तबाही, फर्नीचर शॉप सहित लाखों की संपती हुई खाक Bihar politics : 'अरे भले आदमी जरा जोर से बोलो ...', शाहाबाद में ऐसा क्यों कहे अमित शाह; जानिए वजह Bihar News: करंट लगने से बच्ची की मौत, परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप Railway Board : रेल यात्री के लिए राहत वाली खबर ! अब राजगीर तक जाएगी पटना-लोकमान्य टर्मिनस एक्सप्रेस, जानिए टाइम और स्टोपेज

यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया और अपूर्वा मखीजा महिला आयोग के सामने पेश, विवादित टिप्पणी पर जताया खेद

यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया, अपूर्वा मखीजा और अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर शो "इंडियाज गॉट लेटेंट" में माता-पिता और महिलाओं को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के चलते विवाद खड़ा हो गया है।

YouTubers Ranveer Allahabadia

06-Mar-2025 08:48 PM

By First Bihar

YouTubers Ranveer Allahabadia: यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा 6 मार्च को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के सामने पेश हुए। यह पेशी उनके द्वारा शो "इंडियाज गॉट लेटेंट" में की गई विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर हुई, जिसे आयोग ने गंभीरता से लिया था।


आयोग ने लिया सख्त रुख

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर और अपूर्वा ने अपने बयान पर खेद जताया और खेद व्यक्त किया। इस मामले में आयोग ने शो के आयोजकों और अन्य शामिल लोगों—समय रैना, जसप्रीत सिंह, आशीष चंचलानी, सौरभ बोथरा और तुषार पुजारी—को भी तलब किया था।


मुंबई समेत कई शहरों में दर्ज हुई FIR

पेरेंट्स और महिलाओं पर की गई भद्दी टिप्पणियों के चलते शो से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ मुंबई, असम और अन्य कई राज्यों में FIR दर्ज की गई। मामले को लेकर साइबर सेल ने तुरंत कार्रवाई की और विवादित एपिसोड डिलीट करवाया।


रणवीर अलाहबादिया ने मांगी माफी

मामले के तूल पकड़ने पर रणवीर अलाहबादिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि "मेरा कमेंट अनुचित था। यह फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरा जॉनर नहीं है, और मैं अपने प्लेटफॉर्म का ऐसा इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहता। जो भी हुआ, उसके लिए मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं दूंगा। जजमेंट में मुझसे गलती हुई, और मैं बस माफी मांगना चाहता हूं।" उन्होंने आगे कहा कि शो के निर्माता विवादित हिस्से को हटा दें।


समय रैना ने डिलीट किए सभी एपिसोड

शो के सह-निर्माता और कॉमेडियन समय रैना ने विवाद बढ़ने के बाद शो के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए। साइबर सेल के निर्देशों पर यह कदम उठाया गया।


क्या था मामला?

8 फरवरी को रिलीज हुए "इंडियाज गॉट लेटेंट" के एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने माता-पिता और महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। यह वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर आलोचना होने लगी और शिकायतें दर्ज की गईं।


आगे क्या?

इस मामले में जांच जारी है, और महिला आयोग से पेशी के बाद आगे की कार्रवाई पर निर्णय लिया जाएगा। क्या शो के अन्य सदस्यों पर कोई कड़ी कार्रवाई होगी या माफी से मामला शांत हो जाएगा, यह देखना बाकी है।