Pension Scheme: पेंशन धारकों के लिए 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे यह नियम, पढ़ लें पूरी खबर दुर्गा पूजा में इस बार शिवलिंग आकार का 40 फीट ऊंचा पंडाल, 24 सितंबर तक बनकर होगा तैयार IPS transfer : पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, बदले गए 10 जिलों के SP; 16 IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफ़र Bihar Education News: बिहार के 45 B.E.O. को मिला बड़ा लाभ...शिक्षा विभाग ने दिया बड़ा तोहफा Bihar News: हवन कुंड से निकली चिंगारी से मची तबाही, फर्नीचर शॉप सहित लाखों की संपती हुई खाक Bihar politics : 'अरे भले आदमी जरा जोर से बोलो ...', शाहाबाद में ऐसा क्यों कहे अमित शाह; जानिए वजह Bihar News: करंट लगने से बच्ची की मौत, परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप Railway Board : रेल यात्री के लिए राहत वाली खबर ! अब राजगीर तक जाएगी पटना-लोकमान्य टर्मिनस एक्सप्रेस, जानिए टाइम और स्टोपेज Swami Avimukteshwarananda statement: ‘यह तुम्हारी नहीं, तुम्हारे गुरु की मूर्खता है’, धीरेंद्र शास्त्री को अविमुक्तेश्वरानंद का करारा जवाब BIHAR CRIME : स्मैक पीने से मना करना पड़ा महंगा, गुस्साए कर दिया एसिड अटैक; 14 जख्मी
04-Sep-2025 09:18 AM
By First Bihar
Kartik Aaryan: बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो कार्तिक आर्यन ने रियल एस्टेट में कदम रखते हुए अलीबाग में अपनी पहली जमीन खरीद ली है। 3 सितंबर 2025 को रजिस्टर्ड हुई इस डील में उन्होंने 'Chateau de Alibaug' प्रोजेक्ट के तहत 2,000 वर्ग फुट का प्लॉट 2 करोड़ रुपये में लिया है। यह The House of Abhinandan Lodha (HoABL) की फ्लैगशिप कोस्टल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट है जो अप्रैल 2023 में लॉन्च हुई थी।
कार्तिक ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "अलीबाग आज निवेश के लिए सबसे रोमांचक जगहों में से एक है। मुंबई के करीब होने से मैं वहां अपना घर बनाने की योजना बना रहा हूं। यह मेरी पहली जमीन खरीद है और HoABL पर पूरा भरोसा है।" डील उनकी मां माला तिवारी ने पावर ऑफ अटॉर्नी के तहत पूरी की है। यह निवेश मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक और नवि मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर से बढ़ते अलीबाग के आकर्षण को साफ़ साफ़ दर्शाता है।
कार्तिक से पहले अमिताभ बच्चन और कृति सेनन ने भी HoABL के प्रोजेक्ट्स में निवेश किया है, जिससे अलीबाग बॉलीवुड सितारों का फेवरेट सेकंड होम डेस्टिनेशन बन गया। अप्रैल 2024 में अमिताभ ने उसी प्रोजेक्ट में 10,000 वर्ग फुट की जमीन 10 करोड़ रुपये में खरीदी जो उनके लग्जरी रियल एस्टेट पोर्टफोलियो को मजबूत करती है। इसके बाद जुलाई 2024 में कृति ने 'Sol de Alibaug' में 2,000 वर्ग फुट का प्लॉट लिया, जिसकी कीमत भी करीब 2 करोड़ बताई जाती है। कृति ने इसे "एम्पावरिंग जर्नी" बताया, क्योंकि यह उनकी पहली इंडिपेंडेंट लैंड खरीद थी।
अब कार्तिक इन सितारों के पड़ोसी बन गए। HoABL के चेयरमैन अभिनंदन लोढ़ा ने कहा, "कार्तिक का निवेश अलीबाग के बढ़ते क्रेज को दिखाता है, जहां अमिताभ, कृति और कई बिजनेसमैन पहले ही इनवेस्ट कर चुके हैं।" यह प्रोजेक्ट रिफ्लेक्सोलॉजी ट्रैक, पूल डेक, क्लबहाउस जैसी लग्जरी सुविधाओं से लैस है।
कार्तिक की कुल नेट वर्थ 2025 तक लगभग 250 करोड़ रुपये आंकी गई है जो फिल्मी करियर, ब्रांड एंडोर्समेंट और रियल एस्टेट से आती है। 2024 के अंत और 2025 की शुरुआत की रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी संपत्ति में तेजी आई है। वे प्रति फिल्म 40-50 करोड़ चार्ज करते हैं और ब्रांड्स से उन्हें सालाना 3-5 करोड़ कमाई होती है। मुंबई में उनका 1,594 sq ft अपार्टमेंट (जुहू, 17.5 करोड़ में खरीदा) 4.5 लाख मासिक किराए पर है, जबकि वर्सोवा का फ्लैट 1.6 करोड़ का है। कार कलेक्शन में उनके पास रेंज रोवर SV (6 करोड़), मैक्लारेन GT (4.7 करोड़), लैम्बोर्गिनी उरुस (4.5 करोड़) और Porsche 718 बॉक्स्टर (1.54 करोड़) शामिल हैं।
काम के मोर्चे पर कार्तिक की लाइनअप शानदार है। वे अनुराग बसु की 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में अनन्या पांडे के साथ नजर आएंगे जो वेलेंटाइन वीकेंड 2026 में रिलीज हो सकती है। 'नागजिला' अगस्त 2026 में आएगी और वे श्रीलीला के साथ बसु की म्यूजिकल सागा की भी शूटिंग कर रहे हैं जो दिसंबर 2025 में रिलीज हो सकती है। 'भूल भुलैया 3' की सफलता के बाद फ्रैंचाइजी का चौथा भाग भी संभावित है।