Bihar News: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच गयाजी में एक साथ बैठकर किया पिंडदान, विदेशी श्रद्धालुओं ने निभाई भारतीय परंपरा बिहार पुलिस मुख्यालय का बड़ा फैसला : "मद्यनिषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो" का गठन, 339 पदों को मिली मंजूरी; इनके पास होगा फुल पावर Pension Scheme: पेंशन धारकों के लिए 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे यह नियम, पढ़ लें पूरी खबर दुर्गा पूजा में इस बार शिवलिंग आकार का 40 फीट ऊंचा पंडाल, 24 सितंबर तक बनकर होगा तैयार IPS transfer : पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, बदले गए 10 जिलों के SP; 16 IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफ़र Bihar Education News: बिहार के 45 B.E.O. को मिला बड़ा लाभ...शिक्षा विभाग ने दिया बड़ा तोहफा Bihar News: हवन कुंड से निकली चिंगारी से मची तबाही, फर्नीचर शॉप सहित लाखों की संपती हुई खाक Bihar politics : 'अरे भले आदमी जरा जोर से बोलो ...', शाहाबाद में ऐसा क्यों कहे अमित शाह; जानिए वजह Bihar News: करंट लगने से बच्ची की मौत, परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप Railway Board : रेल यात्री के लिए राहत वाली खबर ! अब राजगीर तक जाएगी पटना-लोकमान्य टर्मिनस एक्सप्रेस, जानिए टाइम और स्टोपेज
09-Mar-2025 07:13 AM
By First Bihar
Bollywood Controversy: बॉलीवुड की दुनिया में कुछ जोड़ियां ऐसी होती हैं जो दर्शकों के दिलों में हमेशा खास जगह बनाए रखती हैं। ऐसी ही एक जोड़ी रही है करीना कपूर और शाहिद कपूर की, जिन्हें फिल्म 'जब वी मेट' में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। एक समय इन दोनों के बीच अफेयर की चर्चाएं भी जोरों पर थीं, लेकिन समय के साथ दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं। हाल ही में एक खास इवेंट में इन दोनों का रीयूनियन हुआ, जिसने एक बार फिर उनके फैंस को पुरानी यादों में ले गया।
IIFA इवेंट में हुआ यादगार रीयूनियन
पिंक सिटी जयपुर में आयोजित IIFA अवॉर्ड्स इवेंट के दौरान करीना कपूर और शाहिद कपूर को एक बार फिर साथ देखा गया। दोनों ने मंच पर एक-दूसरे को गले लगाया, जिसे देखकर वहां मौजूद फैंस खुशी से झूम उठे। इस इवेंट में करीना अपने महान दादा राज कपूर को श्रद्धांजलि देने आई थीं, जो उनकी सिनेमाई विरासत के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी। वहीं शाहिद कपूर अवॉर्ड समारोह के मुख्य कलाकारों में से एक थे। इस दौरान दोनों को स्टेज पर मस्तीभरे अंदाज में देखा गया, जिससे ये साफ झलक रहा था कि दोनों के बीच अब भी दोस्ताना रिश्ता कायम है। उनके साथ मंच पर करण जौहर और कार्तिक आर्यन भी मौजूद थे, जो कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे थे।
'जब वी मेट' की शानदार केमिस्ट्री
शाहिद और करीना की जोड़ी को साल 2007 में रिलीज हुई इम्तियाज अली निर्देशित फिल्म 'जब वी मेट' में काफी पसंद किया गया था। करीना ने फिल्म में चुलबुली गीत का किरदार निभाया था, जबकि शाहिद ने आदित्य के शांत और गंभीर व्यक्तित्व को बखूबी पर्दे पर उतारा था। उनकी शानदार केमिस्ट्री ने फिल्म को दर्शकों के बीच एक आइकॉनिक स्टेटस दिलाया।
करीना-शाहिद का बीता रिश्ता
करीना और शाहिद पहले रिलेशनशिप में थे, लेकिन 2007 के आसपास उनका ब्रेकअप हो गया था। उसके बाद दोनों ने अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया। शाहिद ने मीरा राजपूत से शादी की, जिनसे उनके दो बच्चे मीशा और जैन हैं। वहीं करीना ने सैफ अली खान से शादी की और उनके दो बेटे तैमूर और जहांगीर हैं।
वर्कफ्रंट पर दोनों की व्यस्तता
शाहिद कपूर हाल ही में 'ब्लडी डैडी' जैसी वेब सीरीज में नजर आए थे, जो दर्शकों के बीच खूब चर्चित रही। वहीं करीना कपूर अपनी आगामी फिल्म 'द बेस्ट सेलर' में नजर आने वाली हैं। इस रीयूनियन के बाद फैंस सोशल मीडिया पर लगातार दोनों की तारीफ कर रहे हैं। कई फैंस ने लिखा कि दोनों को एक बार फिर साथ किसी फिल्म में देखना शानदार अनुभव होगा। करीना और शाहिद का यह रीयूनियन न केवल उनकी पुरानी यादों को ताजा कर गया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि समय के साथ रिश्ते बदल सकते हैं, लेकिन दोस्ती और पेशेवर संबंध हमेशा कायम रह सकते हैं।