ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

HMPV Cases: भारत में चीनी वायरस HMPV का मिला तीसरा केस, कर्नाटक में पहले सामने आए हैं दो मामले

चीन में तेजी से फैल रहे एचएमपीवी वायरस अब भारत में भी पैर पसार रहा है. इस वायरस से संक्रमित दो केस कर्नाटक में मिले हैं जबकि तीसरा केस गुजरात में मिलने के बाद हड़कंप मच गया है.

HMPV Cases

06-Jan-2025 03:59 PM

By FIRST BIHAR

HMPV Cases: चीन में तेजी से फैल रहे HMPV वायरस ने अब भारत में भी पैर पसारने लगा है। कर्नाटक में इस वायरस के दो मामले सामने आने के बाद देश में हड़कंप मच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने इन मामलों की पुष्टि की है। इसी बीच HMPV वायरस का तीसरा केस गुजरात में मिलने के बाद सरकार की चिंता बढ़ गई है।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कर्नाटक के बेंगलुरु में एक आठ महीने का और एक तीन महीने का बच्चा इस वायरस से संक्रमित पाया गया है। तीसरा केस गुजरात के अहमदाबाद में मिलने के बाद केंद्र सरकार की टेंशन बढ़ने लगी है। अहमदाबाद में दो महीने के संक्रमित बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। ऐसे में अबतक देश में कुल तीन मामले सामने आ चुके हैं। गुजरात सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने वायरस को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं।


जानकारी के मुताबिक, संक्रमित बच्चा मूल रूप से मोडासा के पास एक गांव का रहने वाला है। बच्चे को अहमदाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत सामान्य बनी हुई है। बच्चे में सर्दी और बुखार के लक्षण दिखने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चे की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।


बता दें कि केंद्र सरकार ने HMPV वायरस को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है और सांस संबंधी बीमारियों की निगरानी के निर्देश दिए हैं। ICMR को HMPV वायरस के रुझानों पर नजर रखने और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र को निगरानी प्रणाली को मजबूत करने के लिए कहा गया है। साथ ही, विश्व स्वास्थ्य संगठन से भी ताजा अपडेट साझा करने का अनुरोध किया गया है।


HMPV पैरामाइक्सोविरीडे परिवार का एक वायरस है और यह सभी मौसमों में हवा में मौजूद रहता है। संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से यह वायरस फैलता है। हालांकि, सर्दियों के मौसम में इसके फैलने का खतरा अधिक होता है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह वायरस 1958 से ही दुनिया में मौजूद है और 2001 में नीदरलैंड्स में पहली बार इसकी पहचान की गई थी।


इस खतरनाक वायरस के लक्षण की बात करें तो इसमें भी कोराना जैसे लक्षण हैं। इससे संक्रमित व्यक्ति को तेज बुखार और खांसी, सांस लेने में परेशानी, फेफड़ों में संक्रमण, नाक बंद होना, गले में घरघराहट जैसी परेशानियां हो सकती है। यह भी कोरोना की तरह ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है।