ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: बिहार में आमरण अनशन पर बैठे आरजेडी विधायक की तबीयत बिगड़ी, पटना रेफर Bihar Politics: बिहार में आमरण अनशन पर बैठे आरजेडी विधायक की तबीयत बिगड़ी, पटना रेफर Bihar Crime News: बिहार में सुनसान घर को चोरों ने बनाया निशाना, साढ़े 9 लाख रुपए के गहने और इतना कैश लेकर हुए फरार BPSC TRE 4 Protest : सड़क पर उतरे BPSC TRE 4 के छात्र, पुलिस ने चटकाई लाठियां तो आया शिक्षा मंत्री का जवाब; जानिए क्या कहा Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग से पहले ताबड़तोड़ उम्मीदवारों का एलान कर रही JDU, एक और कैंडिटेट की घोषणा की Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग से पहले ताबड़तोड़ उम्मीदवारों का एलान कर रही JDU, एक और कैंडिटेट की घोषणा की Late Night Sleep Risk: नींद की अनदेखी सेहत पर भारी, देर रात जागने से बढ़ता है रोगों का खतरा; पढ़ लें... पूरी खबर BIHAR NEWS : पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, कई घायल; BPSC TRE 4 में पोस्ट बढ़ाने कि कर रहे मांग India Nepal Train Service: अनिश्चितकाल के लिए बंद हुई भारत-नेपाल रेल सेवा, हिंसक प्रदर्शन को लेकर रेलवे ने लिया फैसला India Nepal Train Service: अनिश्चितकाल के लिए बंद हुई भारत-नेपाल रेल सेवा, हिंसक प्रदर्शन को लेकर रेलवे ने लिया फैसला

Nepal Protests: नेपाल हिंसा का असर भारत तक, सीमावर्ती इलाके हाई अलर्ट पर

Nepal Protests: नेपाल में बीते दिन सोशल मीडिया पर बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ काठमांडू भारी हिसां भड़की, जिस प्रदर्शन का असर नेपाल और भारत से सटे सीमावर्ती इलाकों में दिख रहा है।

Nepal Protests

09-Sep-2025 09:37 AM

By First Bihar

Nepal Protests: नेपाल में बीते दिन सोशल मीडिया पर बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ काठमांडू भारी हिसां भड़की, जिस प्रदर्शन का असर नेपाल और भारत से सटे सीमावर्ती इलाकों में दिख रहा है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को वीरगंज के साथ कलेया, गौर, रौतहट, जनकपुर, विराटनगर और इसके साथ अन्य नजदिकी शहरों में भी युवा व छात्रों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया।


बता दें कि प्रदर्शनकारी युवा समूह में राष्ट्रीय झंडा लिए वीरगंज व जनकपुर समेत कई शहरों में सड़कों पर राष्ट्रगीत गान रहे थे और सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे। प्रदर्शन में सोशल मीडिया से जुड़े लोग शामिल थे। नेपाल में विरोध-प्रदर्शन के बीच भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स और एसएसबी के जवान पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं।


बताया जा रहा है कि वीरगंज के मेन रोड, आदर्श चौक, घंटाघर चौक पर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी सोशल मीडिया पर प्रतिबंध खारिज करो, भ्रष्टाचार नहीं चलेगा जैसे नारे लगा रहे थे। वीरगंज में युवा, विद्यार्थी, सोशल मीडिया एक्टिविस्ट और राष्ट्रवादी लोगों के विरोध-प्रदर्शन के दौरान पुलिस पूरी तरह तत्पर होकर मौजूद  रही। वहीं, कलेया के भरतपुर चौक पर युवा छात्रों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। सबसे अच्छी बात यह है कि इस प्रदर्शन के दौरान इन शहरों से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। सूचना के आधार पर नेपाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन के बाद सीमावर्ती जिलों के लोग विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों का उपयोग वीपीएन के जरिए कर रहे हैं।


इस दौरान पूर्वी चंपारण में भी पुलिस अलर्ट मोड में दिखी और पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया है कि सीमावर्ती क्षेत्र के थानों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है। सीमाई इलाके में लगातार गश्त की जा रही है। सीमा पर होनेवाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। सीमा पर आनेजाने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।


बता दें कि भारत-नेपाल की सीमा उत्तराखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम सहित राज्यों में 1,751 किलोमीटर से ज्यादा लंबी है। दोनों देशों के नागरिक बेरोकटोक आवाजाही करते हैं। पूर्व में भी नेपाल में आंतरिक उथल-पुथल के दौरान सीमा अलर्ट जारी किए गए हैं। इससे पहले साल 2015 का मधेसी विरोध प्रदर्शन के दौरान भी अलर्ट किया गया था।


नेपाल सीमा की निगरानी की जिम्मेदारी एसएसबी पर है। अब बिहार में पुलिस बल पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। ताकि कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो सके। इस प्रदर्शर का नतीजा ये निकला है कि अब सोशल मीडिया बैन को हटा दिया गया है और हिंसा में 10 लोगों के जान गवाने का जिम्मा सरकार लेते हुए नेपाल गृह मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।