ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM बीरेन्द्र यादव आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा

घने कोहरे की वजह से शादी से लौट रही क्रूजर नहर में गिरी,14 यात्रियों में 6 की मौत, अन्य की तलाश जारी

शादी समारोह में शामिल होने के बाद बच्चे-महिला और पुरुष मिलाकर 14 लोग अपने-अपने घर क्रूजर गाड़ी से लौट रहे थे। तभी घने कोहरे की वजह से ड्राइवर संतुलन खो बैठा और यात्रियों समेत क्रूजर गहरे नदी में गिर गई। जिसके बाद कोहराम मच गया।

 घने कोहरे की वजह से शादी से लौट रही क्रूजर नहर में गिरी,14 यात्रियों में 6 की मौत, अन्य की तलाश जारी

01-Feb-2025 03:00 PM

By First Bihar

accident death: घने कोहरे की वजह से एक क्रूजर भाखड़ा नहर में गिर गई जिसमें 14 लोग सवार थे और सभी शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गयी है जबकि अन्य की तलाश जारी है। एनडीआरएफ की टीम भाखड़ा नहर में सर्च ऑपरेशन लगातार चला रही है। काफी मशक्कत के बाद क्रूजर गाड़ी को पानी से बाहर निकाल लिया गया है।


घटना हरियाणा के फतेहाबाद की है जहां शुक्रवार की देर रात पंजाब से शादी समारोह में शामिल होकर क्रूजर सवार 14 लोग अपने घर लौट रहे थे तभी घने कोहरे की वजह से गाड़ी के ड्राइवर को कुछ दिखाई नहीं दिया और क्रूजर गहरे नहर में जा गिरा। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रात में ही गाड़ी को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। उसमें सवार लोग नहर में बह गये। कालांवाली के सरदूलगढ़ के पास से सुबह में 6 लोगों की लाश बरामद की गयी है। अन्य की तलाश जारी है। 


बताया जाता है कि किराये पर क्रूजर गाड़ी लेकर 14  लोग शादी में शामिल होने के लिए पंजाब गये हुए थे जहां से सभी अपने-अपने घर लौट रहे थे। क्रूजर में फतेहपुर की 45 वर्षीय कनतो बाई, महमड़ा के 40 वर्षीय जरनैल सिंह, 55 वर्षीय ड्राइवर सुरेंद्र सिंह, 65 वर्षीया झंडो बाई, 45 वर्षीय जंगीरो बाई, 60 वर्षीया तारो बाई, 60 वर्षीय बलवीर सिंह, 25 वर्षीय लखविंदर कौर, 35 वर्षीय जसविंद्र सिंह, 10 साल का अरमान, एक साल का सहज दीप, 12 साल की सजना, 35 साल का रविन्द्र कौर और 60 वर्षीय छिरा बाई सवार थे। भाखड़ा नहर में गिरने से पहले क्रूजर के ड्राइवर जरनैल सिंह ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। 


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने NDRF को बुलाया। जिसके बाद रात में ही रेस्क्यू शुरू किया गया। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से एनडीआरएफ ने क्रूजर को नहर से बाहर निकाला। उस वक्त क्रूजर में कोई नहीं था। घना कोहरा होने की वजह से रात में रेस्क्यू बंद किया गया फिर सुबह होते ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। 5 लोगों के शव को बरामद किया गया है जबकि अन्य की तलाश जारी है। इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।