बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद
27-Jun-2025 07:56 AM
By First Bihar
EC: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने देश की राजनीतिक व्यवस्था को और पारदर्शी बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। आयोग ने 345 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो पिछले छह वर्षों से पूरी तरह निष्क्रिय हैं। यह फैसला मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी ने लिया है। इन दलों ने 2019 के बाद से न तो लोकसभा और न ही विधानसभा या उपचुनाव में हिस्सा लिया है। यह पंजीकरण बनाए रखने की अनिवार्य शर्त है।
इन 345 दलों की निष्क्रियता का एक और बड़ा कारण यह है कि इनके कार्यालय भौतिक रूप से कहीं मौजूद नहीं हैं। आयोग की जांच में पाया गया कि ये दल केवल कागजों पर ही दर्ज हैं और इनके दावों का कोई वास्तविक आधार नहीं है। ECI ने सभी संबंधित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इन दलों को कारण बताओ नोटिस जारी करें। इससे पहले कि अंतिम निर्णय लिया जाए, इन दलों को सुनवाई का मौका दिया जाएगा, ताकि प्रक्रिया में निष्पक्षता बनी रहे।
चुनाव आयोग के रिकॉर्ड के अनुसार, वर्तमान में 2,800 से अधिक RUPPs पंजीकृत हैं, लेकिन इनमें से कई दल जरूरी शर्तों को पूरा नहीं कर रहे। आयोग ने पहले भी ऐसी निष्क्रिय पार्टियों को हटाने की कोशिश की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मान्यता समाप्त करने की प्रक्रिया को कानूनी रूप से सही नहीं माना था। अब आयोग ने डीलिस्टिंग का नया तरीका अपनाया है, जिसके तहत इन दलों को सूची से हटाया जा सकता है और वे दोबारा पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस कार्रवाई का मकसद उन दलों को हटाना है जो केवल कागजी लाभ, जैसे कि आयकर छूट का उपयोग करते हैं, लेकिन चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेते। देश में वर्तमान में छह राष्ट्रीय और 67 राज्य स्तर के मान्यता प्राप्त दल हैं, जबकि निष्क्रिय RUPPs की संख्या काफी अधिक है। आयोग ने स्पष्ट किया कि यह पहला चरण है और आगे भी ऐसी सफाई प्रक्रिया जारी रहेगी।