ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया

ADR REPORT : जानिए कौन हैं देश के सबसे धनी मुख्यमंत्री, लिस्ट में ममता दीदी का नाम भी शामिल

ADR REPORT : चंद्रबाबू नायडू के पास हेरिटेज फूड्स लिमिटेड में कोई शेयर नहीं है। दूध और डेरी उत्पादों की खुदरा विक्रेता इस कंपनी की स्थापना 1992 में केवल 7,000 रुपये की शुरुआती पूंजी के साथ की गई थी।

ADR REPORT

25-Aug-2025 11:26 AM

By First Bihar

ADR REPORT : एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफा‌र्म्स (एडीआर) के तरफ से देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्रियों की लिस्ट जारी किया है। इसके अलावा इस लिस्ट में यह भी बताया गया है कि किनके पास सबसे कम संपत्ति है।  इसके साथ ही उनके पास पैसे आने के साधन के बारे में भी जानकारी दी गई है। तो आइए जानते हैं कि लिस्ट में किनका नाम शामिल है। 


दरअसल, एडीआर की वार्षिक सूची में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू एक बार फिर शीर्ष पर हैं। उनकी 931 करोड़ रुपये की घोषित संपत्ति का अधिकांश हिस्सा उनके परिवार की डेरी रिटेल कंपनी हेरिटेज फूड्स लिमिटेड में हिस्सेदारी से आता है। 33 वर्ष पहले इसकी स्थापना उन्होंने बिना किसी सरकारी सहायता के की थी।


इसके साथ ही चंद्रबाबू नायडू के पास हेरिटेज फूड्स लिमिटेड में कोई शेयर नहीं है। दूध और डेरी उत्पादों की खुदरा विक्रेता इस कंपनी की स्थापना 1992 में केवल 7,000 रुपये की शुरुआती पूंजी के साथ की गई थी। 1994 में यह शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुई थी। चंद्रबाबू की पत्नी भुवनेश्वरी नारा के पास 24.37 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसे चंद्रबाबू की संपत्ति में गिना जाता है।


वहीं, ADR की रिपोर्ट के अनुसार भारत में सिर्फ 2 अरबपति मुख्यमंत्री हैं। एक अरबपति सीएम दक्षिण भारत के राज्य आंध्र प्रदेश से आते हैं तो दूसरे अरबपति मुख्यमंत्री पूर्वोत्तर के अरुणाचल प्रदेश से आते हैं। चंद्रबाबू नायडू और पेमा खांडू अरबपतियों की लिस्ट में आते हैं। इनकी नेटवर्थ के आगे बड़े-बड़े बिजनेसमैन भी फेल हो जाएं।


जबकि, सूची में दूसरे स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू हैं। उन्होंने 332.56 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है। उनकी चल संपत्ति 165 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति 167 करोड़ रुपये के बीच लगभग बराबर-बराबर बंटी हुई है। भारत के तीसरे सबसे अमीर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के पास पास कुल 51 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसमें 21 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 30 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुल संपत्ति 1.54 करोड़ रुपये है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम योगी से थोड़ा सा आगे हैं। नीतीश के पास 1.64 करोड़ रुपये की संपत्ति है। पंजाब के सीएम भगवंत मान के पास 1.97 करोड़ रुपये है। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के पास 1.97 करोड़ रुपये की संपत्ति है। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय के पास 3.80 करोड़ रुपये की संपत्ति है।


इधर, ADR के आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सबसे गरीब हैं, जिनकी संपत्ति लगभग ₹15 लाख है। भवानीपुर उपचुनाव के लिए उनके हलफनामे में ₹69,000 नकद, ₹13.5 लाख का बैंक बैलेंस और अन्य छोटी बचत दिखाई गई हैं। सर्वेक्षण के अनुसार, 30 मुख्यमंत्रियों के पास कुल मिलाकर 1,632 करोड़ रुपये की संपत्ति है, यानी प्रत्येक मुख्यमंत्री की औसत संपत्ति 54.42 करोड़ रुपये है। रुपये के लिहाज से दो मुख्यमंत्री (7%) अरबपति हैं।