मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया
22-Aug-2025 11:23 AM
By First Bihar
BIHAR ELECTION : बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का आगामी कुछ महीनों में एलान होना है। ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टी अपने नए समीकरण तैयार करने में लगी हुई है। इसी कड़ी में आज जब पीएम मोदी गया पहुंचें तो बड़ा बदलाव देखने को मिला। जब राजद के विधायक अचानक पीएम मोदी के साथ मंच पर नजर आए है। इसके बाद इसको लेकर कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है।
जानकारी के मुताबिक़, आज जब पीएम मोदी गया पहुंचे तो उनके मंच पर नवादा से राजद के वर्तमान विधायक विभा देवी और रजौली विधायक प्रकाश वीर के साथ तमाम राजद और एनडीए के नेता आज पीएम नरेंद्र मोदी के मंच पर नजर आए हैं। सूत्रों के अनुसार यह नीतीश कुमार के साथ पार्टी को ज्वाइन करेंगे।
मालूम हो कि, 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद की विभा देवी ने स्वतंत्र उम्मीदवार श्रवण कुमार को हराकर जीत हासिल की।नवादा की राजनीति जातीय समीकरणों पर आधारित रही है—जहां यादव, भूमिहार, दलित और मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं। ऐसे में विभा देवी के साथ आने से मगध के इलाके में भाजपा जो अपना किला मजबूत करना चहाती है उसमें यह एक बड़ी कड़ी साबित होगी।
इसके अलावा बीते दिन यह देखने को मिला था की जब तेजस्वी अपनी यात्रा कर रहे थे तो एक शख्स तेजस्वी से रजौली के विधायक की शिकायत करता है । वह कहता है ‘तेजस्वी भैया प्रकाश वीर को हटाना होगा आपको’, इस पर तेजस्वी हाथ से इशारा करते हैं और कहते हैं ‘हट गया’, फिर शख्स कहता है ‘हट गया ना, धन्यवाद भैया, वह आपके नाम पर जीत रहा था.’ इस पर तेजस्वी फिर कहते हैं ‘हट गया’, शख्स कहता है ‘धन्यवाद भैया’।
बता दें कि प्रकाश वीर 2020 में आरजेडी के टिकट पर विधायक बनें हैं। उसे कुल 69,984 मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी उम्मीवदार कन्हैया कुमार को 57,391 वोट प्राप्त हुए थे। वहीं, 2015 के चुनाव में भी प्रकाश वीर ही आरजेडी उम्मीदवार थे और उन्होंने जीत दर्ज की थी। तब उन्होंने बीजेपी के अर्जुन राम को हराया था।