ब्रेकिंग न्यूज़

खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा BIHAR NEWS : बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और लघु उद्यमी योजना से अब तक 1.15 लाख से अधिक लाभुकों को मिला सहारा Bihar News: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच गयाजी में एक साथ बैठकर किया पिंडदान, विदेशी श्रद्धालुओं ने निभाई भारतीय परंपरा बिहार पुलिस मुख्यालय का बड़ा फैसला : "मद्यनिषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो" का गठन, 339 पदों को मिली मंजूरी; इनके पास होगा फुल पावर Pension Scheme: पेंशन धारकों के लिए 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे यह नियम, पढ़ लें पूरी खबर दुर्गा पूजा में इस बार शिवलिंग आकार का 40 फीट ऊंचा पंडाल, 24 सितंबर तक बनकर होगा तैयार IPS transfer : पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, बदले गए 10 जिलों के SP; 16 IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफ़र Bihar Education News: बिहार के 45 B.E.O. को मिला बड़ा लाभ...शिक्षा विभाग ने दिया बड़ा तोहफा Bihar News: हवन कुंड से निकली चिंगारी से मची तबाही, फर्नीचर शॉप सहित लाखों की संपती हुई खाक

'नीतीश' की पार्टी में महाभारत ! ललन-अशोक-अनंत पर 'नीरज' का जबर्दस्त प्रहार, एक नेता रोड-शो में चला गया तो वो पूरी पार्टी है ? JDU प्रवक्ता ने 'चौधरी' को बता दिया सर्वदलीय नेता तो 'बाहुबली' का उड़ाया मजाक

जेडीयू के भीतर मोकामा को लेकर सियासी भूचाल आ गया है। प्रवक्ता नीरज कुमार ने अनंत सिंह, ललन सिंह और अशोक चौधरी पर तीखे हमले किए हैं। उन्होंने अनंत को ‘समाज के लिए कलंक’ बताया और अशोक को ‘सर्वदलीय नेता’ करार दिया।

डीयू विवाद  नीरज कुमार का बयान  अनंत सिंह जेडीयू  ललन सिंह रोड शो  अशोक चौधरी सर्वदलीय नेता  मोकामा राजनीति  बिहार राजनीतिक घमासान  नीरज कुमार vs अनंत सिंह  JDU internal conflict  बिहार न्यूज 2025

01-Sep-2025 02:34 PM

By Viveka Nand

Bihar News: जेडीयू के भीतर भूचाल है. मोकामा को लेकर दल के अंदर जंग के हालात हैं. विधानपार्षद सह जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार खुलकर मैदान में उतर गए हैं. बाहुबली अनंत सिंह के बहाने अब वे मंत्री अशोक चौधरी से लेकर पार्टी के कद्दावर नेता ललन सिंह को निशाने पर लिया है. नीरज कुमार ने बिना नाम लिए अशोक चौधरी के बारे में  तक कहा, ''वे सर्वदलीय नेता हैं'', शरीर इस दल में और आत्मा दूसरे दल में है. ललन सिंह और अनंत सिंह के रोड-शो पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि कोई एक व्यक्ति पार्टी ने हो सकता है. वह कार्यक्रम जेडीयू का नहीं था. 

नीरज ने अनंत-अशोक-ललन पर किया बड़ा हमला 

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिना नाम लिए फिर से अनंत सिंह, अशोक चौधरी और ललन सिंह पर प्रहार किया है. अनंत सिंह का तो मजाक उड़ाते हुए कहा कि बेचारा पिछला सीट पर बैठा हुआ था. उन्होंने ऐलान किया कि वे न सर झुका के जिए हैं और न जीयेंगे..चाहे जो हो जाए. मीडिया से बात करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि बिहार की राजनीति में भाषाई मर्यादा तार तार हो रही है .मोकामा जहां मेरा घर है, नीतीश कुमार ने इस क्षेत्र को सीचा है. यह समाजवादी आंदोलन का महत्वपूर्ण केंद्र रहा है. चंद्रशेखर बाबू, विशुनधारी लाल जैसे लोग रहे हैं. अब एक दल विशेष के कार्यकर्ता को कोई लफुआ कहे, भाजपा के कार्यकर्ता को लफुआ कहा गया है. उनसे पूछा गया कि किसने लफुआ कहा, इस पर नीरज कुमार का जवाब था...पूर्व डीजीपी आनंद शंकर तो नहीं कहेंगे, अनंत सिंह जैसे लोग कहते हैं. हमारा सवाल यह है की भाषा की मर्यादा तो होनी चाहिए .

तरकश में इतना तीर है ना, अभी चलने तो दीजिए....

नीरज कुमार ने आगे कहा कि तरकश में इतना तीर है ना, अभी चलने तो दीजिए. सर झुका के न जिए हैं ना सर झुका के जिएंगे. टाहे वह फळां सिंह रहे, अशोक महतो रहे या शहाबुद्दीन रहे . उन्होंने कहा कि हम किसी के खिलाफ मोर्चा नहीं खोले हैं. मोकामा और हरनौत ने बाढ़ लोकसभा क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया है .आज वहां के कार्यकर्ता लफुआ हो गया ? 

अनंत सिंह के बारे में कोर्ट का ऑब्जर्वेशन पढ़ना चाहिए-नीरज 

नीरज कुमार ने कहा कि जो लोग अनंत सिंह को अपराधी नहीं बता रहे हैं, उनको जरा हाईकोर्ट का जजमेंट पढ़ा दीजिए. कोर्ट का ऑब्जर्वेशन है..यह समाज के लिए कलंक है. हाई कोर्ट का ऑब्जरवेशन पढ़ना चाहिए. अनंत सिंह तो कितना दफे सरकार में रहते हुए भी जेल गए। 

कोई एक व्यक्ति पूरी पार्टी (जेडीयू) है क्या...ललन सिंह पर निशाना 

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के साथ गाड़ी की पिछली सीट पर बैठने का मजाक उड़ाते हुए नीरज कुमार ने कहा कि...बेचारा पिछला सीट पर बैठा हुआ था. इतना दुर्दशा तो हम देखे ही नहीं है. हे भगवान...अपने आप को दावा करता है कि बड़ा ताकतवर है और पिछली सीट पर बैठा हुआ था. रोड शो किस बात का ...जनता दल यूनाइटेड का रोड शो नहीं था. बिना नाम लिए ललन सिंह को निशाने पर लेते हुए नीरज कुमार ने कहा कि हम चले जाएं तो पार्टी हो गया ?  नीरज कुमार अकेले पार्टी नहीं न है? 

अशोक चौधरी हैं सर्वदलीय नेता

मंत्री अशोक चौधरी पर भी नीरज कुमार ने जबर्दस्त प्रहार किया. नीरज ने कहा कि एवं नेताजी हैं जो किसी भी पार्टी से टिकट दिलवा देंगे. कुछ आदमी है वह एक पार्टी का नहीं बल्कि सर्वदलीय है.  शरीर है इस पार्टी में और आत्मा उस पार्टी में.