Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं Bihar Rain Alert: बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, 26 से 30 अप्रैल तक होगी आंधी-बारिश Bihar Crime News: संत पॉल एकेडमी में महिला सफाईकर्मी के साथ रेप, स्कूल के शिक्षक पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप Bihar News: थाने का ड्राइवर ही निकला गांजा तस्कर, SP की नजरों में आने के बाद हुआ खुलासा Bihar News: बिहार के CRPF जवान की आत्महत्या से हड़कंप, बैरक में सर्विस रायफल से समाप्त की जीवन लीला PSL 2025 Broadcast Suspended: पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा फैसला, अब भारत में नहीं दिखेंगे पाक में होने वाले मैच Pahalgam Terrorist Attack: आतंकी हमले में मारे गये IB अफसर मनीष रंजन के परिजनों से मिली पवन सिंह की पत्नी, बोलीं..कायराना हरकत करने वालों को दें मुंहतोड़ जवाब Bihar News: बिहार के एक SDO को नहीं मिली राहत, DM की रिपोर्ट पर मिली थी सजा
08-Feb-2025 07:39 PM
By Viveka Nand
Bihar News: बिहार के प्रावैधिकी और आपदा प्रबंधन मंत्री डॉक्टर संतोष कुमार सुमन ने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के प्रति अपार श्रद्धा और विश्वास प्रकट करते हुए दिल्ली में स्पष्ट बहुमत वाली सरकार बनवा दी। आम आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के ढकोसले और घोटालों के कारण ही जनता ने उन्हें हटाकर भाजपा के हाथों सत्ता सौंप दी है। भारतीय जनता पार्टी इस जीत के लिए बधाई की पात्र है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देश के निरंतर विकास तथा सर्वजनहिताय कल्याणकारी योजनाओं के कारण ही देश और दिल्ली की जनता निरंतर उनमें भरोसा कर रही है।
बेईमानी और छल से कोई अधिक दिनों तक राज नहीं कर सकता
डॉ सुमन ने कहा कि दिल्ली की महान जनता ने भाजपा को शानदार जीत दिलाकर यह भी बता दिया कि बेईमानी और छल से कोई अधिक समय तक उनके दिलों पर कब्जा नहीं रख सकता। अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की बदनियती, बेईमानी और छलावे की बुनियाद पर टिकी सरकार को एक झटके में उखाड़कर जनता ने यह भी बता दिया कि चुनाव आयोग पर आरोप लगाने और हारने पर ईवीएम को नकली बताने वालों के झांसे तथा झूठ से जनता अब प्रभावित होने वाली नहीं है। डॉ सुमन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा सभी भाजपा नेताओं को दिल्ली की जीत के लिए बधाई और अनेक शुभकामनाएं दी हैं।
हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली विधानसभा की शानदार जीत पर ढ़ेरों बधाई.. शुभकामनायें दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूरा देश पूरी तरह से एकजुट है, इसे दिल्ली ने साबित किया. 27 वर्षों के बाद पुन : दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है. यह विशेष जीत है.. झूठ और फरेब की राजनीति जनता नकार रही है. अब केवल ठगी के बूते खुद को जनता का मसीहा बताने वालों को समझना होगा. लालच की राजनीति को जनता ने नकार दिया है.झूठे वादे और गलत इरादे वाले राजनेता सतर्क हो जाएँ.. बिहार में इससे भी बड़ी जीत एनडीए की होगी और पिता पुत्र की भ्रष्टाचार के साथ माफिया और अपराधियों की जमात की जमानत जब्त कराएगी. विकास की चकाचौंध में लालटेन बुझ जाएगी.. कौरवों की क्रूरता को बिहार वापस नहीं आने देगा.. आएँगे तो पांडव ही."बिहार का साँच.. एनडीए के हम पाँच"
डॉ सुमन ने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार विधानसभा चुनावों में भी बिहार की दिलदार और बेहद समझदार जनता राष्ट्र के विकास पुरुष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को फिर शानदार समर्थन देगी और सूबे में दो-तिहाई बहुमत से जीत दिलाकर एनडीए सरकार की ताजपोशी कराएगी।