ब्रेकिंग न्यूज़

Pension Scheme: पेंशन धारकों के लिए 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे यह नियम, पढ़ लें पूरी खबर दुर्गा पूजा में इस बार शिवलिंग आकार का 40 फीट ऊंचा पंडाल, 24 सितंबर तक बनकर होगा तैयार IPS transfer : पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, बदले गए 10 जिलों के SP; 16 IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफ़र Bihar Education News: बिहार के 45 B.E.O. को मिला बड़ा लाभ...शिक्षा विभाग ने दिया बड़ा तोहफा Bihar News: हवन कुंड से निकली चिंगारी से मची तबाही, फर्नीचर शॉप सहित लाखों की संपती हुई खाक Bihar politics : 'अरे भले आदमी जरा जोर से बोलो ...', शाहाबाद में ऐसा क्यों कहे अमित शाह; जानिए वजह Bihar News: करंट लगने से बच्ची की मौत, परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप Railway Board : रेल यात्री के लिए राहत वाली खबर ! अब राजगीर तक जाएगी पटना-लोकमान्य टर्मिनस एक्सप्रेस, जानिए टाइम और स्टोपेज Swami Avimukteshwarananda statement: ‘यह तुम्हारी नहीं, तुम्हारे गुरु की मूर्खता है’, धीरेंद्र शास्त्री को अविमुक्तेश्वरानंद का करारा जवाब BIHAR CRIME : स्मैक पीने से मना करना पड़ा महंगा, गुस्साए कर दिया एसिड अटैक; 14 जख्मी

Bihar cabinet expansion: BJP ने विवादास्पद 'राजू सिंह' पर जताया भरोसा..बन रहे मंत्री, फार्म हाऊस में जश्न के दौरान फायरिंग में महिला की हुई थी मौत, तब दिल्ली पुलिस ने भेजा था जेल

Bihar cabinet expansion: 2019 में दिल्ली के एक फार्महाउस में पार्टी के दौरान डांस फ्लोर पर हवाई फायरिंग में महिला की मौत के मामले में विधायक राजू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. अब बीजेपी इन्हें मंत्री बना रही है.

Bihar cabinet expansion: BJP ने विवादास्पद 'राजू सिंह' पर जताया भरोसा..बन रहे मंत्री,  फार्म हाऊस में जश्न के दौरान फायरिंग में महिला की हुई थी मौत, तब दिल्ली पुलिस ने भेजा था जेल

26-Feb-2025 02:11 PM

By Viveka Nand

Bihar cabinet expansion: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो रहा है. भाजपा कोटे के सात विधायक मंत्री बन रहे हैं. बीजेपी नेतृत्व ने इस बार क्षेत्र और जाति पर फोकस किया है. चुनाव से पहले पार्टी सभी वर्ग को खुश करने की कोशिश कर रही है. इस बार के कैबिनेट विस्तार में राजपूत,भूमिहार, वैश्य, अति पिछड़ी जाति से आने वाले विधायकों को जगह दी जा रही है. साहेबगंज से विधायक राजू कुमार सिंह को भी मंत्री बनाया जा रहा है. विधायक राजू सिंह पर कई संगीन आरोप हैं. दिल्ली के फार्म हाऊस में नए साल के जश्न में फायरिंग हुई थी. जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने राजू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. 

2019 में मर्डर केस में राजू सिंह की हुई थी गिरफ्तारी 

2019 में नए साल पर दिल्ली के एक फार्महाउस में पार्टी चल रही थी. इस दौरान डांस फ्लोर पर हवाई फायरिंग में महिला की मौत हो गई थी. इस मामले में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व विधायक रहे राजू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था. इन्हें उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से गिरफ्तार किया गया. महिला को गोली लगने के बाद पूर्व विधायक राजू सिंह भागकर वापस मुजफ्फरपुर जा रहे थे, लेकिन उन्हें रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल, दिल्ली पुलिस की सूचना पर गोरखपुर एसटीएफ टीम ने पूर्व विधायक का लोकेशन ट्रेस कर इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद पटहेरवा थाने के फाजिलनगर चौकी पुलिस ने राजू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था. गिरफ्तारी होने के बाद दिल्ली पुलिस अगले दिन वहां पहुंची और पूर्व विधायक से पूछताछ की और साथ लेकर दिल्ली गई. तब कहा गया था कि राजू सिंह नए साल के जश्न के दौरान अपने फॉर्म हाउस पर थे. इस दौरान उन्होंने फायरिंग की, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी. 

कई संगीन केस के आरोपी हैं राजू सिंह

राजू सिंह इंजिनियरिंग में मास्टर डिग्री हैं. वे 2 बार जेडीयू से और एक बार मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी से साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते हैं. उन पर आर्म्स ऐक्ट और हत्या की कोशिश जैसे कई संगीन केस दर्ज हैं। राजू सिंह की पत्नी रेनू सिंह पूर्वीचंपारण से निर्दलीय चुनाव लड़कर एमएलसी रह चुकी हैं।

 भाजपा कोटे से सात विधायक मंत्री पद की लेंगे शपथ 

भाजपा कोटे से जिन लोगों को मंत्री बनाया जा रहा है, उनमें राजपूत,भूमिहार,वैश्य अति पिछड़ी जाति से आने वाले नेता हैं. रीगा से विधायक मोतीलाल प्रसाद को मंत्री बनाया जा रहा है. ये तेली जाति से आते हैं. वहीं सिकटी से भाजपा विधायक विजय मंडल भी मंत्री बनेंगे. ये अति पिछड़ी जाति में कैवर्थ जाति से ताल्लुक रखते हैं. भाजपा कोटे से राजपूत जाति से आने वाले राजू सिंह भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. राजू सिंह साहेबगंज से भाजपा के विधायक हैं. जाले से भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा भी मंत्री बनाये जा रहे हैं. ये भूमिहार जाति से आते हैं.अमनौर से भाजपा विधायक कृष्ण कुमार मंटू  भी मंत्री बन रहे हैं. ये पिछड़ी जाति (कुर्मी) से आते हैं. दरभंगा से भाजपा विधायक संजय सरावगी भी मंत्री बन रहे हैं. ये वैश्य जाति से आते हैं. बिहार शरीफ से विधायक सुनील कुमार मंत्री बन रहे हैं. ये कुशवाहा जाति से आते हैं.   

शपथ ग्रहण से पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल का इस्तीफा हो गया है. बता दें, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 25 फरवरी को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. इसके बाद बिहार भाजपा कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए थे.