ब्रेकिंग न्यूज़

अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण

Bihar News: युवक ने बीच सड़क पर ट्रैफिक जवान से पैर छूकर माफी मंगवाया, वीडियो वायरल होते ही हो गया बड़ा एक्शन

कटिहार में वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक ने ट्रैफिक जवान से अपने पैर छूकर माफी मंगवाया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक गिरफ्तार कर लिया है.

Bihar News

03-Jan-2025 10:18 PM

By SONU KUMAR

Bihar News: कटिहार में वाहन जांच के दौरान एक युवक ने बीच सड़क पर भारी हंगामा कर दिया। काफी देर तक सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। युवक ट्रैफिक जवान से उलझ गया और उसे पैर छूकर माफी मांगने पर विवश कर दिया। आखिरकार जब ट्रैफिक जवान ने युवक के पैर छूए तब जाकर मामला शांत हुआ हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बड़ा एक्शन ले लिया है।


दरअसल, शहर के बाटा चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त रखने के लिए ट्रैफिक सिपाही की तैनाती की गई है। यह चौक काफी भीड़ भाड़ वाला एरिया है। हुआ यूं कि वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक नियम के विपरीत एक बाइक सवार गुजर रहा था। जिसे ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक सिपाही ने रोक कर उसे ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए जाने को कहा, जो युवक को नागवार गुजरा।


फिर क्या था, तू तू मैं मैं होते होते बात हाथापाई तक पहुंच गई। युवक ने सिपाही के साथ बदतमीजी शुरू कर दी। जिसके बाद ट्रैफिक जवान ने युवक को एक थप्पड़ जड़ दिया। युवक आक्रोशित हो गया और जिद पर अड़ गया कि सिपाही ने थप्पड़ मारा है। जबतक वह पैर छूकर माफी नहीं मांगेगा, तबतक उसे नहीं छोडूंगा। भीड़ में मौजूद लोग भी पुलिस जवान का खिलाफ युवक को सपोर्ट करने लगे।


हंगामे के कारण ट्रैफिक व्यवस्था चरमराने लगी। अब ड्यूटी में अकेले होने के कारण ट्रैफिक सिपाही ने स्थिति को भांपते हुए युवक से माफी मांगना ही मुनासिब समझा और युवक की तरफ झुक कर यानी उसका पैर छूकर माफी मांग लिया। इसके बाद युवक बाइक लेकर वहां से हटा और यातायात सामान्य हुआ, ऐसे में किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।


वरीय पुलिस अधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए पैर छूकर माफी मंगवाने वाले उस युवक को गिरफ्तार कर लिया और कानूनी कारवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है। पूरे मामले पर कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि पुलिस जो कार्रवाई कर रही है पब्लिक के बेहतरी के कर रही है, चाहे वो ट्रैफिक नियमों का अनुपालन करवाना हो या अपराधिक तत्वों को रोकर वाहन चेकिंग करना हो। हमारा उद्देश्य पब्लिक को सपोर्ट करना है, इसलिए पब्लिक भी हमारे प्रयास में सपोर्ट करें।