ब्रेकिंग न्यूज़

BPSC Bihar Govt Job 2025: बिहार नगर विकास विभाग में निकली बंपर वैकेंसी, BPSC भर्ती नोटिफिकेशन जारी; जानिए... पूरी डिटेल Cyber Crime: EOU की जांच में चौंकाने वाला खुलासा, बिहार से ऑपरेट हो रहा था अंतरराज्यीय आधार फ्रॉड; तीन गिरफ्तार Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में आज बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट Bihar News: बिहार में बनेगी मोकामा-मुंगेर चार लेन सड़क, रेल नेटवर्क का भी होगा विस्तार BIHAR: नौकरी और सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी, खगड़िया में साइबर ठग गिरफ्तार छपरा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर किया जोरदार हमला BIHAR NEWS : मां के सोते ही BA की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, अब पुलिस कर रही जांच BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला

PATNA: बिक्रम अंचल का घूसखोर राजस्व कर्मचारी चढ़ गया विजिलेंस के हत्थे, 20 हजार कैश लेते रंगे हाथ दबोचा

बिहार में एक के बाद एक घूसखोर पकड़े जा रहे हैं, इसके बावजूद लोगों के कान तक जूं नहीं रेंग रही है। निगरानी की नजर ऐसे घूसखोरों पर टिकी हुई है। पिछले 5 महीने में 28 घूसखोरों को दबोचा है। अभी तक 12,66,000/-रूपये रिश्वत की कुल राशि बरामद की गई है।

bihar

03-Jun-2025 06:11 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार में जमीन विवाद के मामले तेजी से सामने आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सर्वे कराने का फैसला लिया और आनन-फानन में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में करीब 10 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां करवाई। इतनी बड़ी संख्या में स्टाफ की भर्ती कराने के पीछे मंशा यह थी कि बिहार में भूमि संबंधी विवाद खत्म होगा लेकिन इसका उल्टा परिणाम सामने आ रहा है। यही कारण है कि आज भी जमीन के विवाद में मर्डर की घटनाएं हो रही है। वही लोगों का काम करने के बजाय कुछ लोग तो अवैध रूप से पैसा कमाने में लगे हैं, ताजा मामला बिक्रम अंचल से सामने आया है जहां निगरानी की टीम ने एक घूसखोर राजस्व कर्मचारी सोनू को 20 हजार कैश लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। 


भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने पटना में बड़ी कार्रवाई की है। बिक्रम अंचल के राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार को 20 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। 3 जून को घूसखोर राजस्व कर्मचारी सोनू को निगरानी की टीम ने दबोचा और उसके खिलाफ दर्ज कांड संख्या 34/25 में कार्रवाई की।


दरअसल बिक्रम थाना क्षेत्र के अराप के रहने वाले देवेन्द्र महाराज के बेटे रवि शंकर ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में 16 अप्रैल 2025 को एक शिकायत दर्ज करायी थी और बताया था कि बिक्रम अंचल का राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार जमीन पर दखल दिलाने के लिए रिपोर्ट जारी करने के एवज में रिश्वत मांग रहा है।


पीड़ित रवि शंकर की शिकायत का निगरानी की टीम सत्यापन करने पहुंची थी। इसी क्रम में राजस्व कर्मचारी आरोपी सोनू कुमार के रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण मिला। प्रथमदृष्टया आरोप सही पाये जाने के बाद उक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता श्रीमति अभिजीत कौर, पुलिस उपाधीक्षक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया। जिनके बाद कार्रवाई करते हुए अभियुक्त सोनू को 20,000/-(बीस हजार) रुपये घूस लेते बिक्रम के अंचल कार्यालय स्थित आर०टी०एस० भवन से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। 


आरोपी को पूछताछ के बाद माननीय विशेष न्यायालय, निगरानी, पटना में प्रस्तुत किया जाएगा। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है। बता दें कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, बिहार, पटना का वर्ष 2025 में भ्रष्टाचार के खिलाफ यह 34 वीं प्राथ‌मिकी दर्ज करने की कार्रवाई है। इस वर्ष का यह 26 वां ट्रैप है, जिसमें कांड दर्ज कर कुल 28 अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया जा चुका है और रिश्वत की कुल बरामद राशि 12,66,000/-रूपये है।