ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल

Bihar Crime News: बिहार के इस यूनिवर्सिटी के VC का बेटा मर्डर केस में गिरफ्तार, दो दोस्तों को भी पुलिस ने दबोचा; शिक्षक की बेहरमी से हुई थी हत्या

Bihar Crime News: वाराणसी के एक अपार्टमेंट में पार्किंग विवाद को लेकर शिक्षक प्रवीण कुमार झा की हत्या कर दी गई। आरोपी बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति का बेटा आदर्श सिंह है, जिसे दो साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।

Bihar Crime News

23-Aug-2025 12:48 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Crime News: बिहार से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के वाराणसी से आ रही है, जहां हत्या के आरोप में पुलिस ने बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर के कुलपति के बेटे को उसके दो दोस्तों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पार्किंग के विवाद को लेकर तीनों ने एक शिक्षक के ऊपर रॉड से हमला कर दिया था, जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गई है।


दरअसल, वाराणसी के भेलूपुर स्थित केदार नगर कॉलोनी के मातृ छाया अपार्टमेंट में पार्किंग विवाद को लेकर सनबीम स्कूल भगवानपुर के शिक्षक प्रवीण कुमार झा की हत्या कर दी गई। 54 वर्षीय शिक्षक पर गुरुवार रात लोहे की रॉड और ईंट से हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल शिक्षक को बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


घटना के तीन घंटे के भीतर पुलिस ने बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर (भागलपुर) के कुलपति डॉ. दुनिया राम सिंह के बेटे आदर्श सिंह और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। 27 वर्षीय आदर्श अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 202 में अकेला रहता था, जबकि शिक्षक प्रवीण झा तीसरी मंजिल के फ्लैट नंबर 303 में अपनी पत्नी के साथ रहते थे।


बताया गया कि अपार्टमेंट में कुल 20 फ्लैट हैं लेकिन पार्किंग की जगह सीमित है, जिससे आदर्श और शिक्षक के बीच अक्सर विवाद होता था। गुरुवार को भी शाम को दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। रात करीब सवा नौ बजे बेसमेंट में आदर्श ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर शिक्षक पर हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण वे मौके पर ही गिर पड़े।


आरोपियों में शामिल आदर्श सिंह मिर्जापुर के घुरहूपुर का मूल निवासी है और एक निजी कंपनी में मुख्य मार्केटिंग अधिकारी के पद पर कार्यरत था। उसका सालाना पैकेज लगभग 30 लाख रुपये बताया जा रहा है। डीसीपी क्राइम सरवणन टी. और एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि घटना पूर्व नियोजित थी। आदर्श ने शाम को ही अपने दोनों दोस्तों को बुला लिया था। उसके फ्लैट से शराब और सिगरेट के पैकेट भी बरामद किए गए हैं।